जोखिम लेना कोई इनसे सीखे, बड़े पैकेज की नौकरी छोड़ पुश्‍तैनी कारोबार में खडा किया आज करोड़ों का साम्राज्‍य, देखे

आज के समय में किसी भी बिजनेस को करने के लिए जोखिम लेना काफी जरूरी हो गया है और जो व्यक्ति जोखिम ले पाता है, वहीं इसमें सफल भी हो पाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपना कॉर्पोरेट कैरियर को छोड़कर एक साहसिक फैसला लिया और उन्होंने अपने खुद के बिजनेस करने की सोची।

Himmath Jain Success Story in Hindi

आज हम बात कर रहे हैं हिम्मत जैन की जो की एक समय बड़ी कंपनी में बड़े पैकेज पर काम करते थे, लेकिन 2007 में उन्होंने अपने परिवार के दवा कारोबार में उतरने का मन बनाया और इस कारोबार में हिम्मत जेन ने आज काफी ऊंचाईया प्राप्त कर ली है।

As it is founder Himmath Jain Success Story in Hindi
– Himmath Jain Success Story in Hindi

AS-IT-IS Nutrition के संस्‍थापक

हिम्मत जैन का AS-IT-IS Nutrition के संस्‍थापक के रूप में आज कारोबार लगभग 200 करोड रुपए का हो चुका है, हिम्मत जैन 2003 में गोवा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से MBA किया था और मजबूत एजुकेशन फाउंडेशन के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और पहले इंडिया बुल्स के साथ काम किया और फिर मॉर्गन स्टेनली कंपनी में जुड़ गए जहां पर उन्हें अच्छे पैकेज पर लिया गया था।

Read Also: Piyush Bansal Success Story in Hindi शुरू किया चश्मा बेचने का काम

2007 में फार्मास्यूटिकल बिजनेस शुरू किया

लेकिन 2007 में उन्होंने अपने परिवार के फार्मास्यूटिकल बिजनेस में जुड़ने का मन बनाया और पिता से सलाह मशवरा करने के बाद उन्होंने नौकरी का लालच छोड़ दिया, इसके वजह अपने खुद की कंपनी बनाने के बारे में सोचा। सावधानीपूर्वक बाजार विश्लेषण के माध्यम से, उन्होंने ब्रांडेड पूरक Nutrition की कमी की पहचान की, इस प्रकार अपने उद्यमशीलता प्रयास के लिए बीज बोए और Nutrition क्षेत्र में उनके उद्यम ने गति पकड़ी, जिससे उनके भाई अरविंद जैन के सहयोग से मार्च 2018 में AS-IT-IS Nutrition न्यूट्रिशन की शुरुआत की जिसे आज काफी बेहतर सफलता मिली है।

Himmath Jain founder of As it is Nutrition
– Himmath Jain Success Story in Hindi

200 करोड़ पहुंचा टर्नओवर

आज उनकी कंपनी लगातार तरक्की करते हुए देखी जा सकती है और आज इस कंपनी का टर्नओवर करीब 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है। आज उनके प्रोडक्ट को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है और इन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पहुंचाना शुरू कर दिया हैं. इस समय उनकी टीम ग्लोबल क्लाइंट्स को सेवाएं देने के लिए रणनीति पर और अधिक विस्तार पूर्वक काम करते हुए देखी जा रही है।