Founder of AU Small Finance Bank Sanjay Agarwal Success Story in Hindi: आज हम आपको एक ऐसे साधारण लड़के की सफलता की कहानी के बारे में बताने वाले हैं जो की, आठवीं कक्षा में भी फेल हो गया था और जैसे-जैसे वह आगे बाद उसके बाद उसने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा भी दी, लेकिन यह इसमें भी फेल हो गया. लेकिन उनकी मेहनत और जीत के आगे कामयाबी को भी झुकना पड़ा. इस लड़के ने भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसने फाइनेंस कंपनी की स्थापना की जिसने आज उन 5,0000 करोड़ की मार्केट कैप वाली नामी कंपनी खड़ी कर दी है. आज हम आपको संजय अग्रवाल के बारे में बताने वाले हैं.
संजय अग्रवाल की सफलता की कहानी (AU Bank Founder Sanjay Agarwal Success Story in Hindi)
संजय अग्रवाल का जन्म जयपुर में हुआ था, शुरुआती पढ़ाई में ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्होंने दो बार का की एग्जाम भी दी थी, लेकिन वह इसमे फेल हो गए लेकिन तीसरी बार कड़ी मेहनत करके बस यह की मेरिट लिस्ट में आ गए, मगर नौकरी उन्हें राज नहीं आई और 1996 में उन्होंने पांच लोगों के साथ मिलकर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी की स्थापना की है. जिसका नाम AU फाइनेंशियर्स (AU Financiers). यह वही कंपनी है, जिसे आज आप एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के नाम से जानते हैं.
2017 में आया बड़ा बदलाव (Sanjay Agarwal AU Bank Success Story in Hindi)
जून 2011 तक एयू ने 7 राज्यों में मौजूद अपनी 150 ब्रांच से 1,25,000 ग्राहकों को 1508 करोड़ का लोन बांट दिया था. इसके बाद 2017 में इसके पास व्हीकल लोन के लिए सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की, तो हाउसिंग लोन के लिए नेशनल हाउसिंग कंपनी के साथ एयू (AU) और आगे बढ़ी तो 250 करोड़ रुपये का निवेश आ गया, जिससे इसकी तस्वीर बदल दी गयी.
AU Small Finance बैंकों को दी कड़ी टक्कर (Sanjay Agarwal AU Small Finance Success Story in Hindi)
AU Small Finance Bank में आज 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जाता है, 7 जून 2024 को रिवाइज की गई FD की दरों के हिसाब से 18 महीनों की FD पर 8.24 फीसदी (एनुएलाइज्ड) ब्याज दर प्राप्त होती है. वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए एफडी पर 8.77% ब्याज मिलता है. इस तरह से आज (Sanjay Agarwal AU Bank Net Worth) यह कम्पनी 5,0000 करोड़ की मार्केट कैप वाली नामी कंपनी बन चुकी है.