Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter in India: बजाज ऑटो का भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपयुक्त एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आपको एक नया मॉडल (Bajaj Chetak New Model Electric Scooter) अब देहने को मिल रहा है. साथ ही इसकी कीमत को भी काफी कम कर दिया गया है. आज के समय में देखा जाए तो बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत के साथ में लॉन्च होते हुए नजर आया है.
बजाज चेतक 2901 ब्लू लाइन (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter)
बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का विस्तार करते हुए एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम चेतक 2901 ब्लू लाइन है. वही इसकी कीमत को देखे तो इसकी कीमत मात्र.95,998 एक्स-शोरूम (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Ex-Showroom Price in India) है. इस कीमत पर, 2901 ब्लू लाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का अब तक का सबसे किफायती वेरिएंट सामने आया है, जो 2020 की शुरुआत में लॉन्च किए गए चेतक से भी सस्ता देखा जा सकता है.
Ather 450X और Ola S1 को छोड़ा पीछे (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter)
आज के समय में बजाज का यह स्कूटर Ather 450X के साथ-साथ टॉप-स्पेक Ola S1 Pro Gen 2 से भी ज्यादा किफायती देख जा सकता है। भारत में Ather 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये और S1 Pro Gen 2 की कीमत 1.47 लाख रुपये है। ऐसे यह कैफ़ी सस्ता स्कूटर है, जो की सभी को काफी पसंद भी आ रहा है,
कब होगा लॉन्च (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Launch Date in India)
बजाय चेतक 2901 स्कूटर की लॉन्च डेट की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि, ग्राहक इस 15 जून से खरीद सकते हैं. यह इस समय पांच रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें चमकीली शेयर्स भी शामिल है जो चेतन के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट पर उपलब्ध नहीं होगा. इसके साथ ही 2901 के रंग (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Colour Options) पैलेट में लाल, काला, सफेद, नीला नीला और नींबू पीला रंग शामिल हैं.
बजाय चेतक 2901 फीचर्स (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Features and Specifications)
बजाय चेतक 2901 में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ स्कूटर पर लाइटिंग सेटअप के लिए डार्क एक्सेंट को भी बरकरार रखा गया है, इसमें एक रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, और खरीदार TecPac सॉफ्टवेयर अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमे आपको (Bajaj Chetak New Variant Electric Scooter) इकोनॉमी और रिवर्स राइड मोड, हिल होल्ड असिस्ट, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो-मी होम लाइट और ब्लूटूथ आधारित ऐप कनेक्टिविटी जेसे लेटेस्ट फीचर्स (Bajaj Chetak New Electric Scooter Latest Features) मिल जायेगे.
बेटरी और रेंज (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Range and Battery Specs)
बजाय चेतक 2901 स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शानदार 123 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिलने वाली है, इसमें 2.5 किलो वाट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि, आपको 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड (Bajaj Chetak Cheap New Electric Scooter Top Speed) प्रदान करने में सक्षम है.