Bajaj Chetak Premium Electric Scooter Review Rating, Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: बजाज ऑटो द्वारा अपने अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसे बजाज चेतक प्रीमियम नाम दिया गया है. इसमें आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल जाएंगे, साथ ही इसमे कई सारे नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है, जिसकी वजह से या स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं इस स्कूटर की कुछ खास बाते.
Bajaj Chetak Premium Electric Scooter Review in India
लंबे इंतजार के बाद Bajaj ऑटो द्वारा अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Premium को लांच कर दिया है जिसमें आपको बेहतर बैटरी रेंज के साथ कहीं खास फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं .बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट्स की एक्सेस शोरूम कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 1.35 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए तक जाती है,
Bajaj Chetak Premium की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शंस प्रदान किया जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं, वहीं नए चेतन के अर्बन वेरिएंट को ग्राहक ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. वही चेतन प्रीमियम वेरिएंट को ब्लैक हेजल नोस और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध करवाया गया है.
Bajaj Chetak Premium चार्जिंग आप्शन / Fast Charging Option
नई Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2kWh का बैटरी पैक (Battery Specifications) मिलता है, जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर (Range) तक की है। वहीं, इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे (Top Speed) की है। इसमें कम्पनी 800 वॉट का चार्जर (Charger) दे रही है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यह 30 मिनट में 15.6 किलोमीटर चलने लायक इसे चार्ज कर सकते हैं।
कई खूबियों से भरपूर / Features and Specifications
Bajaj Chetak Premium स्कूटर के अंदर आपको कई सारी खासियत मिलती है जो कि, इसे और भी बेहतर स्कूटर बनाती है। इसके अंदर आपको 5 इंच की TFT डिस्पले मिलती है, जिसमें आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं. बाकी इसमें हल हॉल फंक्शन रिवर्स मोड स्टेरिंग लॉक इलेक्ट्रिक हैंडल स्वीट सेट स्विचस जैसे फीचर्स भी आपको नजर आ जाएंगे.
यदि इस समय आप अपने लिए एक बेहतर स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो Bajaj Chetak Premium स्कूटर आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.