Career After B.com: बीकॉम करने के बाद यह कोर्स करके संवारे अपना भविष्य, देखे टॉप कोर्स, लाखों रूपए मिलेगी सैलरी

अगर आपने स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीकॉम कर लिया है और आप बीकॉम के बाद आप अपने करियर के बारे में सोच विचार कर रहे हैं तो, आपको बता दे की, बीकॉम करने के बाद भी आपके सामने करियर के कई सारे ऑप्शन खुले हुए हैं, जिन्हें पूरा आप लाखों रुपए की सैलरी कमा सकते हैं. आईए जानते हैं कुछ विशेष कोर्स के बारे में,,,

बीकॉम के बाद करने के लिए टॉप कोर्स (Career After B.com in India)

MBA

बी.कॉम के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स MBA की पढ़ाई करते हैं, जिसमें आप MBA करके कई सारी बेहतर कंपनियों में जॉब कर सकते हैं. MBA स्टूडेंट्स के लिए आज अधिकतर कंपनियों में जॉब के अवसर खोलें और इसमें अच्छी मोटी सैलरी भी दी जाती है.

Best Career After B.com Graduation in Hindi
– Best Career After B.com Graduation

चार्डर्ड अकाउंटेंसी​ (CA)

यदि आपने बीकॉम कर लिया है तो बीकॉम के बाद का चार्डर्ड अकाउंटेंसी​ (CA) भी कर सकते हैं, चार्डर्ड अकाउंटेंसी​ सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है. इसके विपरीत छात्र हाई स्कूल पूरा करने के तुरंत बाद नामांकन कर सकते हैं, वही बी.कॉम करने के बाद आप इसे तीन चरण पूरा करने के बाद, जिन्हें पूरा करके आप 2.5 साल के इंटरनलशिप के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं.

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट​ (CFA)

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट​, (CFA) संस्थान द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पेशेवर पड़ है, CFA पाठ्यक्रम की अवधि 2.5 वर्ष है। यदि आप बी.कॉम के बाद की नौकरियों और वेतन के बारे में चिंतित हैं तो CFA एक बढ़िया विकल्प है, इसमें आपको जॉब के कई अवसर मिलते है।

Read Also: Freelancing क्या हैं? Career in Freelancing

बिजेनस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन

आज के समय में अकाउंटिंग का कार्य काफी ज्यादा देखा जाता है, हर जगह पर उनकी आवश्यकता भी होती है. ऐसे में आप बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन का कार्य कर सकते हैं. इसके लिए कई  कोर्स होते हैं,

Best Career Opportunities After B.com Graduation in Hindi
– Best Career Options After B.com Graduation

यह कोर्स उद्योग के विशेषज्ञ द्वारा डिजायन किए गए हैं, ताकि अभ्यर्थी को लेखांकन नौकरी की भूमिकाओं के लिए उद्योग के लिए तैयार किया जा सके. यह बी.कॉम ग्रेजुएट्स के लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

M.com

B.com करने के बाद आप ​ ​M.com भी कर सकते है। ​​M.com कॉमर्स में मास्टर कोर्स है। यह डिग्री 2 साल के लिए होती है, से भारत में किसी भी सरकारी-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। एमकॉम के बाद स्टूडेंट्स net,JRF का एग्जाम देकर असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। साथ ही इसको करने के बाद आप Phd की डिग्री भी ले सकते है।