युवाओं के शोक पुरे करने के लिए आ गये सबसे बेस्ट और सस्ते गेमिंग लैपटॉप, देखे इनकी खासियत और कीमत

Best Gaming Laptops in India 2024 Price, Features and Specifications in Hindi: आज युवाओं के लिए गेम खेलने से शोक नहीं रह गया है, बल्कि यह आज प्रोफेशनल भी बन चुका है, ऐसे में गेम खेलने के लिए आपको बेहतर लैपटॉप की भी जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतर लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो की, गेम के लिए सबसे बेहतर और काफी के फायदे भी देखे गए हैं, आइये जानते हैं कुछ बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स के बारे में,,

Best Gaming Laptops in India 2024

Dell G15-5530 Gaming Laptop

Dell G15-5530 Gaming Laptop में डिस्प्ले के लिए NVIDIA GeForce RTX 3050, 6GB GDDR6 और 15.6 इंच FHD नैरो 120Hz 250 निट्स प्र्दना किया है, यह गेमिंग के लिए स्ब्स्बे बेहतर लैपटॉप में से एक है, Dell G15-5530 Gaming Laptop  की प्रोसेसर के लिए 13वीं पीढ़ी इंटेल कोर i5-13450HX दिया हुआ है, जो गेमिंग करने देता है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए इस i5 Gaming Laptop में वेब कैमरा और हाई वॉल्यूम स्पीकर मौजूद हैं। इस लैपटॉप की कीमत – 77,489.Rs

Acer Nitro V Gaming Laptop

इस लिस्ट में Acer Nitro V Gaming Laptop का नाम भी आता है, इसमें इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 16 GB रैम और 32 GB तक अपग्रेड किया जा सकेगा। इसके साथ ही रात को गेमिंग करने के लिए एलईडी बैकलिट TFT LCD डिस्प्ले दिया जाता है,

Latest, Cheapest and Best Gaming Laptops in India 2024 Price, Features and Specs in Hindi
Best Gaming Laptops in India 2024 in Hindi

और साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050 कार्ड मौजूद है। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिलती है। इस लैपटॉप की कीमत – 82,500.Rs

Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop

गेमिंग लैपटप में अच्छा प्रोसेसर काफी मायने रखता है, ऐसे में Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop में एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए AMD Ryzen 5 processor के साथ 8 GB की रैम और 512 GB की SSD दी गई है, जिससे प्रोसेसिंग पावर बेहद ही दमदार हो जाती है। बेहतर विजुअल्स के लिए 15.6 इंच का एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इस लैपटॉप की कीमत – 47,500.Rs

ASUS TUF F15 Gaming Laptop – Best Gaming Laptop in India

गेमिंग के लिए ASUS TUF F15 Gaming Laptop सबसे ज्यादा पसंद आते है. यह 4 यूजर रेटिंग के साथ आने वाला यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट लैपटॉप है, इसमें आपको Intel Core i5 Processor दिया गया है। ASUS Gaming Laptop में बैटरी भी दमदार है और यह 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इस पर 100 से ज्यादा हाई-क्वालिटी गेम्स खेले जा सकेंगे यह युवाओं को आज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस लैपटॉप की कीमत – 55,999.Rs