स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट के बजट में आने वाले सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप, देखे इनकी खासियत और इनकी कीमत

Best Laptop Brand for Students With Price, Features and Specifications in Hindi: अगर आप कॉलेज की एक स्टूडेंट है और अपने लिए बजट में लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो की, काफी सस्ते हैं और आप इन्हें अपने लिए आसानी से खरीद सकते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन के साथ-साथ रिटेल स्टोर से भी ले सकते.

Best Laptop Brand for Students in India

HP Laptop 15, 12th Gen i5

इस लिस्ट में सबसे पहले एचपी का HP Laptop 15, 12th Gen i5 लैपटॉप आता है, जिसके अंदर आपको मल्टी टास्किंग काम आसानी से कर सकते हैं, इसकी पतली और हल्की बॉडी इसे और भी बेहतर बनाती है, यह कॉलेज स्टूडेंट के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है, वही इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 48,990 रुपए तक जाती है.

TECNO MEGABOOK T1,Intel Core 11th Gen i3

टेक्नो की बिक्री भी लगातार बढ़ते हुए देखी जा सकती है और इस स्टूडेंट से द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको ज्यादा हैवी वर्क की आवश्यकता नहीं है तो, आप TECNO MEGABOOK T1,Intel Core को आसानी से खरीद सकते हैं, टेक्नो लैपटॉप में इंटेल कोर आईडी प्रोसेसर, कोडिंग प्रोग्रामिंग एडिटिंग जेसे काम करने की सुविधा आसानी से मिल जाएगी साथ इसकी कीमत मात्र 23,990 तक जाती है।

Best Laptop Brand for Students With Price under 50K , Features and Specifications in Hindi
Best Laptop Brand for Students With Price in India

ASUS Vivobook 15, Intel Core i3

इस लिस्ट में ASUS Vivobook 15, Intel Core i3 भी शामिल है, वीवो बुक 15 का यह लैपटॉप मॉडल एंटी ग्लेयर बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है, जो सालो-साल तक नए जैसा बना रहता है यह कॉलेज के लिए काफी बबेहतर है और इसे स्टूडेंट्स ऑनलाइन बजट में आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर शामिल है, जो कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग आदि कामों के लिए बेस्ट माना जाता है।

Lenovo IdeaPad 3 11th Gen Intel Core i3

लेनोवो ब्रांड को आज के समय में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इस लैपटॉप में आपको 512 जीबी स्टोरेज कोर i3 के साथ 8GB रेम मिलती है, इसे भारतीय यूजर्स काफी पसंद करते हैं,यह आपके सभी प्रोजेक्ट को आसानी से पूरा करने के लिए सक्षम है, Lenovo IdeaPad 3 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर शामिल है। कॉलेज हो या ऑफिस दोनों के लिए यह काफी बेहतर है।

हमारे द्वारा बताए गए इन सभी लैपटॉप को आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और उनके अन्य फीचर्स की भी जानकारी यहां पर आप प्राप्त कर सकते है।