₹30000 से भी कम कीमत में मिल रहे यह Best Laptops, 8 GB रैम और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ कई बेहतर फीचर्स, देखे

Best Laptops for Students Under 30K Price , Features and Specifications in Hindi: इस समय यदि आप कम बजट में अपने लिए एक बेहतर लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आपको कम बजट में काफी अच्छी रैम और पावरफुल प्रोसेसर प्रदान करते हैं, इन्हें आप 30000 से भी कम कीमत में अपने लिए खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में.

Best Laptops for Students Under 30K in India

Dell 5580 HD 15.6 Inch Laptop

Dell का Dell 5580 HD 15.6 Inch Laptop इस समय काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह लैपटॉप फास्ट काम करने के लिए काफी बेहतर है, इसके अंदर आपको इंटर कर 6th जनरेशन परफॉर्मेंस का प्रोसेसर मिलते हुए नजर आता है, इसकी कीमत मात्र 27,900 रुपए ऑनलाइन देखी जा सकती है. इसके साथ में आपको Intel Core 6th जनरेशन i5-6300U हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर और 8GB रेम मिलती है।

HP Notebook PC, Laptop With 8GB RAM

यदि आपको HP Notebook PC के लैपटॉप पसंद है तो, यह लैपटॉप आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है इसका उपयोग आप काफी लंबे समय तक आसानी से कर सकते हैं. यह नये नोट्स, प्रेजेंटेशन को बनाने में काफी मदद करता है, इस लैपटॉप को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह की जरूरत के लिए चुन सकते हैं। HP Laptop की कीमत 27820 रूपय तक देखि जा सकती है।

List of Best Laptops for Students Under 30K Price , Features and Specs in Hindi
Best and Cheapest Laptops for Students in India

Lenovo V15 Intel Thin and Light Laptop

लेनेवो की लैपटॉप को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लैपटॉप इंटेल कोर सेलेरॉन, 1.1 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही इसमे 8 GB Ram Laptop से आप मल्टी टास्किंग आराम से कर सकते हैं। वही इसमे 8GB DDR4 रैम और 256GB की हार्ड डिस्क मिलती है, जो ग्राफ़िक्स और गेमिंग जैसे काम करने में कम्पैटिबल है। इस लैपटॉप को आप 30000 से कम कीमत में खरीद सकते है, इसकी कीमत मात्र 22950 रूपए है।

Chuwi CoreBook X Laptop 14” / Best Laptop for Programming Students

बैकलिट कीबोर्ड के साथ आने वाला यह Laptop काफी पसंद किये जा रहे है, इसमे Under 30000 रोजमर्रा के टास्क के लिए काफी अलग है, इसमें 1920×1200 फुल HD डिस्प्ले है, जो कंटेंट देखने और पढ़ने के लिए अच्छा अनुभव देगा। इसमें मौजूद ड्यूल स्टोरेज ऑप्शन्स दोगुने फायदे भी आप ले सकते है। इसमें Intel Core i3-1005G1 10वीं पीढ़ी का प्रोसेसर है, इसके साथ ही यह 3.4 GHz स्पीड प्रदान करता है। इसमे 512 जीबी SSD मिलती है. यह आपको 30 हजार से कम कीमत में आसानी से मिल जाता है।