List of Best Voice Controlled Air Conditioners For Home Use: आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ चुकी है और ऐसे में हर घर में आपको स्मार्ट उपकरण देखने को भी मिल जाएंगे, उन्ही में एक एयर कंडीशनर भी है जो कि, आज कई सारे स्मार्ट फीचर लेकर आया है। उन्हें में से एक और फीचर आपको मिलता है जिसे वॉइस कंट्रोल कहा जाता है। आज कई एयर कंडीशनर में आपको वॉइस कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलता है, आइये जानते हैं कि आखिर इस लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस समय कौन-कौन से एसी मार्केट में उपलब्ध है।
वॉयस कंट्रोल एयर कंडीशनर (Best Voice Controlled Air Conditioners in India)
Panasonic 1 Ton 4 Star Inverter Split Smart AC – Best Voice Controlled Air Conditioners
इस लिस्ट में सबसे पहले प Panasonic 1 Ton 4 Star Inverter Split Smart AC का नाम सामने आता है या मॉडल काफी शानदार है और इसमें वॉइस के जरिए कॉलिंग को कंट्रोल किया जा सकता है, यह 4 स्टार रेटेड है जिसमें पावर की खपत भी काफी कम होती है, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 33,444 रुपए तक जाती है।
Blue Star VNUS 5 in 1 Convertible 1.5 Ton Voice Command Technology – Best Voice Controlled Air Conditioner
Blue Star VNUS AC में भी आवाज के साथ कंट्रोल होने वाला वॉइस कमांड का फीचर दिया गया, इसमें 5 इन 1 मोड का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप कॉलिंग, हीटिंग, फेन ड्राइव और ऑटो मोड़ जैसी वॉइस कमांड के साथ इसे नियंत्रित कर सकते ,हैं इसमें दी गई इनवर्टर टेक्नोलॉजी की वजह से यह काफी बेहतर ऐसी माना गया है। इसकी कीमत 37,290 रूपए है।
Daikin Smart Plus Series 1 Ton 5 Star Inverter Split Smart AC – Best Voice Controlled Air Conditioners
डाइकिन की स्मार्ट प्लस सीरीज में भी आपको वॉइस कंट्रोल फीचर्स प्रदान किया गया है, जिससे आप AC की कॉलिंग वॉइस की मदद से उसे कंट्रोल करें सकते हैं, साथ ही यह एक फाइव स्टार रेटिंग वाला AC है जो कि, आपको और भी कई सारे फीचर्स प्रदान करता है, इसकी कीमत 42,990 रुपए है।
LG 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC – Best Voice Controlled Air Conditioners
इस लिस्ट में LG का 5.1 कन्वर्टिबल AC भी बेहतर है, जिसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक फाइव स्टार रेटेड AC है, इसके अलावा इसमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है, इसमें एंटीवायरस प्रोटेक्शन के साथ HD फिल्टर भी लगा हुआ है, वही इसकी कीमत 39,044 है।
जानकारी के लिए बता दे कि, यह सभी एयर कंडीशनर न सिर्फ इस्तेमाल करने में आसानी बल्कि आप साधारण इसी के मुकाबले इन सभी की बिजली की खपत भी काफी कम है। बजट के अनुसार आप इनमें से कोई भी एक मॉडल अपने लिए खरीद सकते है।