Bhojpuri Film Saas Ka Mooh Kala Bahu Ka Bolbala First Look Out Date, Trailer Release Date, Star Cast, Review & Story in Hindi: भोजपुरी फिल्मों को आज के समय में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वही इस समय भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग अक्सर देखने को मिल जाएगी, वहीं अब उनकी नहीं फिल्म सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसमें वह काफी अलग अवतार में दिखाई दे रही है.
का मुंह काला, बहू का बोलबाला” (Bhojpuri Film Saas Ka Mooh Kala Bahu Ka Bolbala First Look Out)
आज काजल राघवानी भोजपुरी जगत की उन अभिनेत्री में से है, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों लोगों में है, हर कोई काजल की एक झलक पाने के लिए बेताब होता है, ऐसे सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती है. काजल के फैंस उनकी नई फिल्म और गानों का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं, ऐसे में हाल ही में उनकी नई फिल्म सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” की घोषणा कर दी गई है, जिसके ट्रेलर रिलीज की डेट भी अब सामने आ गई है, जिसकी वजह से फैंस उनकी नई फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रही.
काजल राघवानी की नई फिल्म का फर्स्ट लुक / Movie Teaser and First Look Launch
इन दिनों काजल राघवानी ने अपनी फिल्म ”सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” का पोस्टर शेयर कर दिया है, जो फेंस को काफी पसंद आ रहा है, फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी इस फिल्म ”सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला” का ट्रेलर कल मंगलवार, यानी 30 जुलाई को सुबह 9 बजे एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब पर चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की स्टार कास्ट / Hero Heroine and Star Cast
बता दे की, इस फिल्म का निर्माण प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने मिलकर किया है। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। फिल्म की कहानी और गाने अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं, जबकि फिल्म में ओम झा ने अपना संगीत दिया है। वह इस समय फिल्म का पहला लुक एक्ट्रेस ने रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ़ होते हुए नजर आ रही है। अब काजल राघवानी के फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।