Bihar Block KRP Vacancy 2024 पर बिहार सरकार ने निकाली बम्पर भर्ती, इस तरह से करे आवेदन, देखे अंतिम तारीख

Bihar Block KRP Vacancy 2024: शिक्षा विभाग जन शिक्षा निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा इस समय महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा योजना के अधीन कार्यरत उत्थान केंद्र के अनुश्रवण के लिए प्रखंड स्तर पर Bihar Block KRP Vacancy 2024 के लिए सरकार ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमे इछुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

बिहार ब्लॉक केआरपी भर्ती (Bihar Block KRP Vacancy 2024)

आपको बता दे की Bihar Block KRP Vacancy के तहत बिहार के सभी प्रखंडों में 269 पदों पर भारती होने जा रही है. इसके लिएय  इच्छुक और योगी उम्मीदवारों से 24 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2024 के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Block KRP Vacancy 2024
Bihar Block KRP Vacancy 2024

आवेदन के लिए आयु सीमा

Bihar Block KRP Vacancy के लिए आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष रखी गयी है, इसके साथ ही ऐसे साक्षरता कर्मी जिनके द्वारा अनुश्रवण/प्रबोधन का अनुभव (क्रमांक II (छ) के अनुसार) प्राप्त हो, के प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष छूट प्रदान की जायेगी, वही आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 के आधार पर होगी.

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Selection Process

Bihar Block KRP Vacancy के लिए अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची के आधार पर होने वाला है, मेधा सूची में अंक शामिल किये जायेगे, जिसमे मैट्रिक में  अधिकतम 30 अंक, इंटर में अधिकतम 30 अंक, और स्नातक में – अधिकतम 30 अंक लाना अनिवार्य है.

इस तरह से करे आवेदन (Bihar Block KRP Vacancy Apply Online)

Bihar Block KRP Vacancy भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहा आप इसके फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Bihar Block KRP Vacancy 2024
Bihar Block KRP Vacancy 2024

इसमें बाद आपको मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपके लॉगिन करना होगा. फॉर भरने के बाद सभी दस्तावेज को स्कैन का अपलोड करना होगा और अंतिम में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहा आपको फॉर्म भरने के बाद एक रसीद मिलेगी, जिसे आपको सुरक्षित अपने पास रखना होगा.

Bihar Block KRP Vacancy के तहत दी जाने वाली Salary

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Salary के बारे में बताये तो इसमे आपको KRP माह में कम से कम 20 दिन का अनुश्रवण करेंगे, जिन्हें अनुश्रवण भत्ता के रूप में प्रतिदिन 500 रु० की दर से भुगतान दिया जाएगा,

Bihar Block KRP Vacancy 2024
Bihar Block KRP Vacancy 2024

जो की अधिकतम 10,000/- रु मासिक होगा. इस पद पर चयनित व्यक्ति भविष्य में नियमित नियुक्ति/नियमतीकरण का कोई दावा नहीं करेंगे और न ही ऐसा कोई दावा विचारणीय होगा.