Bounce Infinity E1 + Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: इस समय बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता बोनस कंपनी Bounce Infinity ने अपना नया स्कूटर Bounce Infinity E1+ e-scooter की कीमत में 21% तक की कटौती की है, जिसकी वजह से यह स्कूटर अब ग्राहकों को और भी काफी सस्ते कीमत में मिलते हुए देखा जा सकता है. आज हम आपको इसकी कम कीमत के साथ इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताने वाले है
Bounce Infinity E1 + e-scooter in India
Bounce Infinity E1+ e-scooter स्कूटर काफी दमदार रेंज के साथ पावरफुल बैटरी में आता है, साथ इसके अंदर आपको रिमूवेबल बैटरी भी मिलती है, जिसे 15 एम्पवाल सॉकेट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर विभिन्न अलग-अलग परिस्थितियों में काफी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बनाया गया है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग और एक्सटेंडेड रेंज के साथ में उपलब्ध है.
बैटरी, मोटर और स्पेसिफिकेशन / Battery Life and Specifications
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और इसके स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह काफी पावरफुल और दमदार है इसके अंदर आपको 2.2 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 65 KMPH की टॉप स्पीड प्रदान करता है, इसके साथ ही इसमे जबकि एनएमसी सेल्स के साथ 2 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पैक लगाया गया है,
जिसके द्वारा उसकी बैटरियों को आईएएस 156 स्टैंडर्ड के तहत प्रमाणित किया गया है और एक बार चार्ज करने पर यह आपको 85 किमी (IDC) से अधिक की रेंज देने का भी दावा करते हुए देखि जा सकती है।
Bounce Infinity E1+ e-scooter कीमत / Price in India
यदि आप इस समय इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि इस स्कूटर के सामान्य प्राइस बजट के साथ में इसे और भी कम कर दिया गया है. प्राइस कम होने के बाद बाउंस इनफिनिटी E1+ अब 1.13 लाख रुपये के बजाय 89,999 रुपये में आप खरीद सकते है. आप चाहे तो इसे शोरूम से और भी कम डाउन पेमेंट के साथ में अपने घर ला सकते हैं.
आसानी से होगा फाइनेंस / Finance and EMI Option
Bounce Infinity E1+ e-scooter स्कूटर को आप आसन EMI किस्तों पर ला सकते है. इस कंपनी की स्कूटर को आप HDFC bank, IDFC bank, Bajaj Finserv, Axis Bank, ICICI BANK से फाइनेंस करा सकते हैं. यह सारे बैंक इस कंपनी के स्कूटर को फाइनेंस करने के लिए कॉरपोरेट टाई अप में है.