BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 80 हजार से अधिक पदों पर हो रही इस दिन परीक्षा, देखे पूरी जानकारी

BsBPSC TRE 3.0: इस समय काफी लंबे समय के बाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा BPSC TRE 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आपको बता दे कि इसकी सूचना BPSC द्वारा दी गई है और इसमें बताया गया है कि 10 फरवरी से इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0)

BPSC TRE 3.0 के लिए इस प्रक्रिया के लिए 10 फरवरी से इसके ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तय की गई है, जिन भी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें 25 फरवरी और 10 फरवरी के बीच में ही आवेदन करना होगा।

bpsc tre 3.0
– bpsc tre 3.0

BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा में बिहार टीचर पदों पर वह कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले B, Ad, डीएलएड, CTET, STET में से कोई भी एक परीक्षा पास की हो, साथ ही संबंधित विषय में उन्होंने ग्रेजुएशन पूर्ण किया होगा, तभी सभी परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।

70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

स भर्ती परीक्षा को बिहार सरकार द्वारा तीसरे चरण के अंतर्गत निकाला गया है, जहां पर 70 से 87 हजार पदों के लिए भर्ती होने वाली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि, इस समय चौथे चरण की भर्ती भी होगी जिसके अंतर्गत 1 लाख वैकेंसी या पूर्ण की जाने वाली है, लेकिन अभी इसके बारे में जानकारी अपडेट नहीं की गई है।

bpsc tre 3.0 vacancy
– bpsc tre 3.0 vacancy

BPSC TRE 3.0 के लिए आयुसीमा

BPSC TRE 3.0 के लिए आवेदन करने के लिए आयुसीमा माध्यमिक कक्षा 9, 10, सीनियर माध्यमिक कक्षा 11, 12 और एससी, एसटी कल्याण स्कूलों कक्षा 6-12) को छोड़कर, सभी वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 साल तय की गयी है। इसके साथ ही बाकी सभी के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 साल है।

आयुसीमा की गणना

आयुसीमा की गणना 1.08.2023 से की जाएगी, वही अनारक्षित पुरुष के लिए 37 साल, ओबीसी, बीसी, यूआर महिला के लिए 40 साल और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 साल थ की गयी है।

bpsc tre 3
– bpsc tre 3.0

आवेदन शुल्क

BPSC TRE 3.0 के लिए आवेदन शुक इस प्रकार है –

  • सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य : 750/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग : 200/-
  • महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी) : 200/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफलाइन शुल्क माध्यम से करें।
Bihar Public Service Commission
– Bihar Public Service Commission

आवेदन गलत होने पर नया आवेदन भरना होगा

किसी भी स्थति में गलती के कारण आवेदन रद्द करना चाहते हैं तो, आवेदन की अंतिम तारीख से पहले उसी मोबाइल नंबर और ईमेल से परीक्षा फीस का भुगतान कर आवेदन दूसरा देना होगा, इसके साथ ही पहले वाली फीस वापस नहीं होगी।

यह भी पढ़े : UP सरकार द्वारा जारी किये गये, UP police constable pre admit card 2024 इस दिन होने वाली है, लिखित परीक्षा