Brand Modi: आज के समय में किसी भी चीज का प्रचार करने के लिए बॉलीवुड स्टार को या फिर किसी सेलिब्रिटीज को ब्रांड बनाया जाता है, ताकि वह प्रोडक्ट आसानी बिक सके. इस तरह से आज के समय में चुनाव प्रचार के समय मोदी खुद ही एक ब्रांड एंबेसडर हैं, जिन्हें आज किसी दूसरे ब्रांड की जरूरत नहीं है.
BJP के लिए Brand Modi कितना अहम है?
आज के समय में मोदी देश में बीजेपी का एक ब्रांड बन चुके हैं, जिसका नतीजा आप सभी इस समय चुनाव के मध्य देख सकते हैं. अब ऐसे में 2024 में भी पीएम मोदी को ही ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखा जा रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में इसकी झलक भी साफ देखी जा सकती है.
इस समय मोदी ब्रांड के साथ बीजेपी टॉप पर पहुंच चुकी है और आज लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि, क्या इस बार मोदी ब्रांड का जादू चलेगा और मोदी के चेहरे पर NDA इस बार 400 पर का आंकड़ा छु पाने में कितना सफल हो पता है, यह भी सबके मन में सवाल आ रहा है.
Read Also: Lok Sabha Chunav 2024 Voting Registration
मोदी चेहरे (Brand Modi) पर लगेगा फिर एक बार दाँव
अभी तक हुए भाजपा के पिछले दो चुनाव में यह सभी देख चुके हैं कि, पीएम मोदी का इतना असर है कि, पूर्ण बहुमत के साथ अब तक दो बार सरकार बन चुके हैं. आज मोदी लोकप्रियता में विश्व के नेताओं में टॉप पर पहुंच चुके हैं और आज उनकी विदेश में भी काफी चर्चा होते हुए देखी जा सकती है, उनकी रेटिंग करीब 78% पर पहुंच चुकी है जो कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से करीब दो गुनी है, सर्वे के मुताबिक अपने पार्टी बीजेपी से भी अधिक लोकप्रिय है, बीजेपी लोकसभा ही नहीं विधानसभा चुनाव में भी उनके चेहरे पर ही दाव लगाते हुए देखी जा सकती है.
बेहतर लीडरशिप क्वालिटी – ‘Chaiwala’ and ‘Chowkidar’ to ‘Modi Ka Parivar’
राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार “ब्रांड कैसे बनता है? केवल तामझाम, शो ऑफ करने, इवेंट करने से क्या कोई इमेज नही बना सकता है? आज ब्रांड बनने के लिए आपमें लीडरशिप क्वालिटी होनी चाहिए और वह इस समय मोदी में आपको साफ साफ़ देखने को मिल जायेगी. पीएम मोदी में वह लीडरशिप क्वालिटी बखूबी है. हालांकि, खुद मोदी पार्टी की आंतरिक बैठकों में कहते हैं कि, मेरे भरोसे मत रहो. बूथ पर काम करो. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाओ. जिससे की आने वाले समय में 400 पार का आंकड़ा पहुच सके.