Abhishek Negi Branded Egg Success Story in Hindi अभिषेक नेगी, उत्तम कुमार और आदित्य कुमार
Branded Egg Success Story: हम सभी जानते हैं कि, अंडे में काफी प्रोटीन होता है और आज के समय में लोग प्रोटीन और कई अन्य न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति करने के लिए रोजाना अंडों का सेवन करते हैं, लेकिन आज के समय बेहतर अंडे मिलना बाजार में मुश्किल है, इसी को देखते हुए अभिषेक नेगी, उत्तम कुमार और आदित्य कुमार इन तीनों दोस्तों ने मिलकर एगॉज़ कंपनी की स्थापना की और आज उनकी यह कम्पनी काफी सफल भी रही है.
Abhishek Negi Branded Egg Success Story in Hindi
आज एगॉज़ कम्पनी अंडा उत्पादन में एक अग्रणी कम्पनी में से एक है, एगॉज़ कंपनी दावा करती है कि वह हर्बल फीड पर पोषित मुर्गियों के अंडे बाजार में ला रही है, जिससे लोगों को बेहतर प्रोटीन सोर्स मिल सके. इसके साथ ही यह अंडे सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी है।
Read Also: Akhand Pandit Success Story
एगॉज़ कम्पनी की सफलता की कहानी 3 साल में 100 करोड़ का कारोबार
एगॉज़ कंपनी को आज 3 साल हो चुके हैं और आज स्थापना के बाद से एक अपने 100 करोड रुपए के टर्नओवर को पार कर चुकी है. आज यह उत्तर भारत में अग्रणी अंडा ब्रांड के रूप में जानी जाती है और आज देश में कई जगह पर उनके अंडे का उपयोग किया जाता है.
Eggoz Success Story रसायन मुक्त अंडो का उत्पादन
इस कंपनी का दावा है कि, उनके द्वारा उत्पादित किये जा रहे अंडे स्वस्थ आहार के लिए काफी फायदेमंद साबित है, इसके साथ ही है रसायन मुक्त अंडा प्रदान करती है, पिछले 3 वर्षों में इन्होंने स्वस्थ एंड उपलब्ध कराने में अच्छी सफलता हासिल की है.
किसानों की आय 30% बढ़ाई
एगॉज़ भारत में तेजी से बढ़ते डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड के रूप में उभरा है। कंपनी स्थानीय किसानों के साथ मिलकर काम करती है, उन्हें पौष्टिक अंडे का उत्पादन करने के लिए तकनीकी-सक्षम सहायता और हर्बल मुर्गी चारा प्रदान करती है।
इसके साथ ही अपनी पहल के माध्यम से, एगोज़ ने कृषि क्षेत्र के विकास में योगदान देते हुए किसानों की आय 30% बढ़ाने में मदद की है।