BYD Electric Sedan Launch: भारत में तूफान मचाने के लिए आ गयी BYD Electric Sedan, जो देगी बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ 570 कि.मी की रेंज

BYD Electric Sedan Launch: चीनी कर निर्माता कंपनी भिवाड़ी एक बार फिर से भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुए नजर आने वाली है, आपको बता दे कि, यह आपने नहीं इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal EV को लेकर आने वाली है। इसका आकर्षक लुक और पावरफुल मोटर और बेहतर रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक कार दो अलग-अलग बैट्री पैक में उपलब्ध होगी जिसकी शुरुआत काफी कम कीमत के साथ होने वाली है।

BYD Electric Sedan Launch

BYD electric Sedan को ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार देखा गया था, लेकिन अब इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। BYD electric Sedan को 5 मार्च को भारत में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह अब भारत में बिक्री के लिए आ चुकी है। इसकी बुकिंग 27 फरवरी से पहले ही शुरू कर दी गयी थी, लेकिन अब इसे आप डीलरशिप के माध्यम से खरीद सकते है।

BYD Electric Sedan launch
– BYD Electric Sedan launch

BYD Electric Sedan Launch – फीचर्स

BYD electric Sedan में फीचर्स काफी लेटेस्ट है, इसमे आपको घूमने वाला 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले, हॉट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25 इंच का डिजिटल एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, दो वायरलेस फोन चार्जर और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आने वाली है।

BYD Electric Sedan Launch – सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स  की बात की जाए तो इसमे आपको कई एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और ADAS सूट शामिल किया गया है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जेसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे।

पावरफुल बैटरी

BYD electric Sedan में 61.4 किलोवाट की बैटरी के साथ 204ps पीएस और 310nm आउटपुट वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाला है। इसके साथ ही प्रीमियम रेंज में 82.5 किलोवाट की बैटरी के साथ 313ps और 360nm आउटपुट वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा। वही इसकी रेंज को देखा जाये तो इसकी रेंज 460 कि।मी से 570 कि.मी तक बताई जा रही है।

BYD Electric Sedan launch
– BYD Electric Sedan launch

इसके साथ में 150 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके सील को केवल 26 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

BYD Electric Sedan कीमत?

BYD सील के डानामिक रेंज की कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होती है, जो की, प्रीमियम रेंज की कीमत में 60 लाख रुपये और परफार्मेंस रेंज की कीमत 65 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े :