12वी बाद बने एक्यूपंचर थैरेपिस्ट और इस क्षेत्र में बनाये अपना सुनहरा भविष्य, जाने इसमें कमाई के साधन

Career in Acupuncturist After 12th, Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi: आज मेडिकल क्षेत्र में कई सारी ऐसी चीज आ चुकी है, जिसे इलाज करना काफी संभव हो पाया है. उन्ही में से एक चीन से उत्पन्न हुआ एक्युपंचर चिकित्सा पद्धति है, जिसका इस्तेमाल आज पूरे विश्व भर में होते हुए देखा जा सकता है. आज हम आपको इसी थेरेपी में करियर बनाने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आज भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं.

एक्युपंचर थैरेपिस्ट (Career in Acupuncturist in India)

आज दुनियाभर में कई सारी टेक्नोलॉजी विकसित हो चुकी है और मेडिकल साइंस इतनी तरक्की कर रहा है और कई नई रिसर्च भी होते हुए देखी जा सकती है लेकिन टेक्नोलॉजी से भरी जिंदगी में आज भी नेचुरल पद्धतियों का इस्तेमाल करके इलाज किया जा रहा है और इसके लिए कई डॉक्टर बिना दवा खिलाए ही नेचुरल तरीके से इलाज कर रहे हैं, इस डिग्री को आज एक्युपंचर कहा जाता है.

एक्युपंचर थैरेपिस्ट केसे बने? / How to Become an Acupuncturist

आज हम आपको एक्युपंचर थैरेपिस्ट बनने के बारे में बताने वाले हैं. भारत में से कहीं कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान है, जहां पर मसाज थेरेपी में डिप्लोमा डिग्री और ग्रेजुएशन डिग्री पढ़ाई करवाई जा रही है. इसकी पढ़ाई करने के लिए 12वीं की परीक्षा में पास होना आवश्यक है, इसके बाद आप एक बेहतर एक्युपंचर थैरेपिस्ट बन सकते हैं,

एक्युपंचर थैरेपिस्ट बनने के लिए आवश्यकता / Acupuncturist Required Requirements

एक्युपंचर थेरेपी में करियर बनाने के लिए आपको anatomy, physiology, Chinese medicine में एडवांस ट्रेनिंग (Acupuncturist Course and Training) लेनी की आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से आप मरीज का आसानी से इलाज करवा सकते है.

Career in Acupuncture Research Clinic, After 12th, Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, jobs, Salary, Roles and Responsibilities in Hindi
Career in Acupuncturist After 12th in Hindi

लेकिन एक्युपंचर थेरेपी में स्पेशलाइजेशन के लिए यूनीक टेक्नीक्स को शामिल किया गया हैं, इसके लिए BNYS (Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences) कोर्स करना होता है इसे करके आप एक बेहतर एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट बन सकते है।

करियर में संभावनाएं / Career Scope in Acupuncturist

एक्युपंचर थैरेपिस्ट बनाने के बाद आप आपका स्वयं का स्पेशलिस्ट क्लीनिक, जिम, हेल्थ सेंटर्स, रिहैबिलेशन सेंटर्स, रिकवरी केयर यूनिट्स खोल सकते है, इसके साथ ही एक्यूपंचर कोर्स संचालित करने वाली यूनिवर्सिटी व इंस्टीट्यूट में बतौर शिक्षक काम कर सकते हैं। वही आप स्वतंत्र निजी चिकित्सक के रूप में भी काम कर सकते हैं।

एक्युपंचर थैरेपिस्ट के लिए प्रमुख संस्थान / College, Institute and University 

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • ऑल इंडिया अल्टरनेटिव मेडिकल काउंसिल, नैनीताल
  • इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एक्यूपंचर एंड नेचुरल मेडिसिन, नई दिल्ली
  • बिहार एक्यूप्रेशर योगा कॉलेज, पटना
  • इंडियन एकेडमी ऑफ एक्यूपंचर साइंस, औरंगाबाद
  • इंडियन बोर्ड ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

लाखो रूपए होगी कमाई / Earnings in Acupuncturist

जब आप एक सफल एक्युपंचर थैरेपिस्ट बन जाते हैं, उसके बाद आप काफी आसानी से इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज थेरेपी के तौर पर लोग हर सेशन के रूप में ₹500 से लेकर ₹5000 रूपए तक देते हैं, ऐसे में आप लाखों रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।