12वीं के बाद Animal Husbandry में बनाये अपना सुनहरा भविष्य, प्राइवेट के साथ करे सरकारी नोकरी, देखे इसके कोर्स

Career in Animal Husbandry After 12th in India: 12वीं के बाद यदि आप किसी फील्ड को आसानी से नहीं चुन पा रहे हैं तो, आज हम आपको इसमें मदद करना है वाले हैं। आज के समय में कई एग्जाम्स के माध्यम से स्टूडेंट्स डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, लेकिन जिन स्टूडेंट्स को एनिमल हसबेंडरी (Animal Husbandry) में दिलचस्पी है, वह इस फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

इस फील्ड में आज कई सारे अवसर उपलब्ध है, जिसमें आप प्राइवेट से लेकर सरकारी नौकरी तक कर सकते हैं. यह क्षेत्र कभी भी बंद न होने वाला क्षेत्र है, जिसमें लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है. आप ग्रेजुएट स्तर पर ऐसे कोर्सेज उपलब्ध है जो कि, आपको Animal Husbandry करियर में नई दिशा प्रदान करते हैं

पशुपालन में बनाये कैरियर (Career in Animal Husbandry in India)

यदि आप पशुपालन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, इसके लिए कई सारी डिग्रियां उपलब्ध है, जिसमें आप कोर्स करके बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

Courses for Career in Animal Husbandry in Hindi

Animal Husbandry As a Career Meaning, Scope, Future Prospect, Options, Opportunities & Salary in Hindi
Animal Husbandry As a Career Scope & Prospect
बीवीएससी एंड एएच (BVSc & AH) – Career in Animal Care and Welfare

BVSc & AH एक 5 साल का डिग्री कोर्स होता है, जिसे आप 12वीं में बायोसाइंस से पास करने के बाद कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में बायो साइंस लेना आवश्यक है, इसमें एडमिशन के लिए प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट में शामिल होना होता है, इसके बाद आप इसमे प्रवेश कर सकते है। इसके आपको कई सारे कॉलेज भी मिल जायेगे।

एडीडीईटी (ADDET) – Career in Animal Science Education 

ADDET एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसके लिये एडीडीईटी (एनीमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंटेरेंस टेस्ट) देना होता है, इसमें सफल होने के बाद इसे पूरा कर अपना करियर Animal Husbandry में बना सकते है।

बिना डिग्री के करे कार्य (Career Opportunities in Animal Husbandry)

इसके साथ यदि आप Animal Husbandry फिल्ड में बिना डिग्री के कार्य करना चाहते हैं तो भी, आप काम कर सकते हैं, इसके लिए आप गो सेवक व मैत्री बनकर दसवीं पास करने के बाद ग्राम पंचायत में नियुक्त होकर इसमें आसानी से कार्य कर सकते हैं. यह 6 महीने का प्रशिक्षण प्रोग्राम होता है और दोनों कोर्स में पशुओं के पालन देखरेख और कृत्रिम गर्भाधान आदि संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती है,

जिसकी मदद से आप इसे आसानी से सीख सकते हैं और इस प्रशिक्षण के दौरान आपको सरकार द्वारा भी मान्यता प्रदान कि जाती है, इसके साथ यह प्राथमिक प्रशिक्षण के बाद प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट पशुपालक विभाग द्वारा आप ले सकते हैं और इसमें सेवाएं दे सकते हैं.