जानिए केसे बने Company Secretary? देखे Company Secretary बनने के लिए इसके कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

Career in Company Secretary After 12th in Hindi: कंपनी सेक्रेटरी का पद एक ऐसा पद है जो कि, आज कहीं प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में एक उच्च पद के रूप में माना जाता है. ऐसे में यदि आप इसमें अपना करियर बनाते हैं तो, यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा. कंपनी सेक्रेट्रीज निजी क्षेत्र की कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में बेहतर कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं, आजकल कॉरपोरेट वर्ल्ड में कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) और और मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ की मैनेजीरियल पर्सनल के रूप में पहचाने जाने जाते है.

Company Secretary में बनाये करियर / Career in Company Secretary in India

कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) के बारे में बता दे कि, यह एक लीगल एक्सपर्ट और कंपनी के कुशल एडमिनिस्ट्रेशन को संचालित करने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसके साथ ही कॉरपोरेट और सिक्योरिटी लॉ एक्सपर्ट होते हैं जो लीगल और अधिकारियों के निर्णय को लागू करते हुए देखे जाते हैं. इसके अलावा वह बोर्ड आफ डायरेक्टर के चीफ एडवाइजर के रूप में भी कार्य करते हैं.

Company Secretary का कार्य / What Does a Company Secretary Do

Role of Company Secretary: Company Secretary का कार्य फाइनेंसियल रिपोर्ट बनाने, बिज़नेस करने, कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी विकसित करने और कम्पनी में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट वाली स्थितियों से निपटने के तरीके सुझाते हैंहुए देखा जा सकता है।

Company Secretary As a Career in Hindi
Company Secretary as a Career in India

कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए कोर्स / Career in Company Secretary Courses Fees and Duration 

Company Secretary बनाने के लिए 12वी के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी कोर्स कर सकते हैं। CS का कोर्स तीन वर्ष का होता है, यह कोर्स 3 चरणों में पूरा होता है। हालांकि, जो छात्र ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद CS कोर्स में शामिल होना चाहते हैं, वे फाउंडेशन कोर्स को छोड़ सकते हैं।

एक बार जब आप छात्र ICSI फाउंडेशन कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आप ICSI इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही ICSI इंटरमीडिएट कोर्स पास करने के बाद छात्र ICSI के अंतिम चरण में एनरोलमेंट के लिए पात्र होते हैं, जो कि CS बनने की प्रक्रिया में अंतिम चरण होता है।

CS ट्रेनिंग करना होती है पूरी / Career in Company Secretary Training and Course

इसके बाद CS को ट्रेनिंग पूरी करना होती है, जिसके लिए अंतिम स्तर को पूरा करने के बाद छात्रों को शार्ट टर्म ट्रेनिंग से गुजरना होता है। एक बार छात्रों का सफल प्रशिक्षण पूरा हो जाता है, उसके बाद, वे एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी बनने के योग्य हो जाते हैं।