Career in Cyber Law Expert : साइबर लॉ एक्सपर्ट के तौर पर बनाये अपना भविष्य और पाए सबसे बेहतर करियर, जाने केसे बने Cyber Law Expert in India

Career in Cyber Law Expert : आज के इस डिजिटल युग में में साइबर क्राइम भी काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निपटने के लिए साइबर लॉ एक्सपर्ट (Cyber Law Expert) की डिमांड में बढ़ती जा रही है, वहीं इसमें आज युवा अपना बेहतर अवसर भी अपना बेहतर भविष्य में बना सकते हैं.

साइबर लॉ एक्सपर्ट में बनाये कैरियर (Career in Cyber Law Expert in India)

आज लीगल ट्रेनिंग के साथ कॉरपोरेट मैनेजमेंट का मिलाजुला रूप साइबर लॉ, इंटरनेट के जरिये धोखाधड़ी जालसाजी, चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम लगता है. इस फील्ड में कई एक्सपर्ट आज अपना भविष्य बना रहे हैं और आप भी इसमें अपना कैरियर बनाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

career in Cyber Law Expert in india
– Career in Cyber Law in india

(Cyber Law Expert) साइबर लॉ एक्सपर्ट की डिमांड में तेजी

टेक्नोलॉजी के इस क्षेत्र में अवसर भी काफी बढ़ चुके हैं, साइबर लॉ एक्सपर्ट सरकारी विभागों सहित प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर आईटी और शिक्षण संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं इसके लिए बड़े प्राइवेट फॉर्म साइबर लॉ एक्सपर्ट नियुक्त करते हैं.

Read Also: भारत में शिक्षक के रूप में करे अपने कैरियर का चुनाव, सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में करे नोकरी, देखे Career As Teacher India

इन विभागों में करे काम

साइबर लॉ की पढ़ाई करने के बाद एक वकील के रूप में आप आईटी फर्म, पुलिस विभाग और बैंकों में साइबर कंसल्टेंट (Cyber Consultant) के तौर पर काम कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी लॉ या टेक्नोलॉजी फर्म में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम करने के अलावा आप इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री में सलाहकार के तौर पर भी काम कर सकते हैं, जिसमे काफी अच्छा पैसा आपको मिलता है।

लाखो रूपए कमाए

एक प्रोफेशनल साइबर वकील सालाना 6 से 10 लाख रुपये कमाता है. वही एक फ्रेशर वकील को हर महीने 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा लेता हैं.

Cyber Law Courses: साइबर लॉ कोर्स

साइबर लॉ की पढ़ाई करने के लिए पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवार भी साइबर लॉ एक्सपर्ट बन सकते हैं. पोस्टग्रेजुएट कोर्स (PG in Law) में एडमिशन के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता LLB डिग्री है. हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बैचलर ऑफ लॉ में एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ ही LLB के बाद आप साइबर लॉ में एलएलएम (LLM in Cyber Law) कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं. यह 2 साल का कोर्स होता है, जिसे आपको पूरा करना होता है. अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तो आप लॉ में ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी के साइबर लॉ में मास्टर डिग्री प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं

Career in Cyber Lawer in india
– Cyber Lawer In India
साइबर लॉ के लिए Institutes

भारत में कई अच्छे संस्थान और विश्वविद्यालय हैं जो साइबर लॉ कोर्स करवाते है, जेसे

  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) – नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  • आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे – डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट (ILI), दिल्ली
  • स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़, शिमला. –
  • फैकल्टी ऑफ लॉ, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ