Career in Cyber Security in Hindi: आज के समय में कई ऐसी फिल्ड है, जहां पर आपका भी बेहतर कार्य करके काफी अच्छा पैसा और नाम दोनों कमा सकते हैं. उसी में से एक साइबर सिक्योरिटी भी है, जिसमें आज आने वाले समय में काफी अच्छा भविष्य देखा जा रहा है. वहीं इसमें आपको जॉब के ऑप्शंस भी काफी मिल जाएंगे, आज हम आपको cyber security से जुड़े हुए करियर के बारे में बताने वाले है.
साइबर सिक्योरिटी में करियर (Career in Cyber Security in India)
साइबर सिक्योरिटी में यदि आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह आपके लिए खास अवसर है इसमें डिग्री के साथ-साथ आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सर्टिफिकेशन को खास महत्व दिया जाता है, वहीं 90% कंपनियां इन्हीं लोगों को कंपनी में जगह देती है जो, सर्टिफिकेशन हासिल कर चुके होते है.
साइबर सिक्योरिटी कोर्स केसे करे? (Cyber Security Courses)
साइबर सिक्योरिटी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स जो साइंस बैकग्राउंड के हों, वह बैचलर्स कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं मास्टर्स कोर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक बैचलर्स में होने आवश्यक है,
उसके बाद ही इसमे आप आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही र संस्थान के नियम अलग-अलग हैं, जिनके बारे में डिटेल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.
जरुरी स्किल्स (Career in Cyber Security Without Degree)
साइबर सिक्योरिटी कोर्स करने के लिए सर्टिफिकेशन होने के अलावा इस क्षेत्र का व्यावहारिक ज्ञान भी होना बेहद जरूरी है, साइबर सिक्योरिटी में कैसे काम करते हैं क्या-क्या चीज जरूरी है इसके साथ ही आपको कंप्यूटर स्किल्स नेटवर्किंग स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और क्रिटिकल थिंकिंग आदि की भी जानकारी होना जरूरी है, जिससे आप इसमें काफी अच्छी तरक्की कर सकते है.
होने वाली कमाई (Career in Cyber Security Salary)
कोर्स पूरा होने के बाद साइबर सिक्योरिटी जर्नलिस्ट, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर, सिक्योरिटी आर्किटेक्ट जैसे विभिन्न पद पर कार्य कर सकते है, इसमें आज बैंकिंग से लेकर यूटिलिटी तक बहुत से सेक्टर्स में जॉब (Cyber Security Jobs) मिलती है, नौकरी लगने पर साल के 5 से 6 लाख शुरुआती दौर में इसमे कमाए जा सकते हैं.