12 के बाद ह्यूमेनिटी के छात्र चुन सकते है, बेहतर भविष्य के लिए इन जाने मने कोर्स को और बना सकते है, बेहतर भविष्य, देखे Career in Humanities after 12th

दसवीं कक्षा के बाद लोग अपने-अपने तरीके से सब्जेक्ट का चुनाव करके आगे की तैयारी करते हैं और अपना कैरियर बनाते हैं, वहीं कई लोगों का मानना होता है कि, सिर्फ साइंस और मैथ्स के स्टूडेंट से ही अपना बेहतर करियर बना सकते हैं, लेकिन यह बात आज गलत साबित हो चुकी है.

12वी बाद ह्यूमेनिटी में बनाये करियर (Career in Humanities after 12th)

आज हर फील्ड में आपको कहीं बेहतर अवसर देखने को मिल जाएंगे इसी के साथ ह्यूमैनिटीज में भी स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स अपना अच्छा स्कोर बना सकते हैं और 12वीं के बाद कई तरह की फील्ड चुन सकते हैं जो की ह्यूमैनिटीज के लिए काफी बेहतर होती है।

Career in Humanities after 12th in Hindi
Career in Humanities after 12th

इन कोर्स का करे चुनाव

आज हम आपको ह्यूमैनिटीज की कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिनमें आप पढ़ाई करके अपना बेहतर कैरियर बना सकते है.

बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन एनीमेशन

ह्यूमैनिटीज के छात्र यह कोर्स क्रिएटिव रूप में कर सकते है, इसमें 2D/3D एनिमेशन, एनीमेशन फिल्म मेकिंग, ग्राफिक और वेब डिजाइन, साउंड एंड वीडियो एडिटिंग, विजुअल इफेक्ट्स जैसी चीज़ें शामिल हैं. आर्ट्स स्टूडेंट्स के अलावा इन कोर्स को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं और अपना बेहतर भविष्य इस फिल्ड में बना सकते है.

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस

यद् आपने 12वीं पास कर ली है, तो सबसे लोकप्रिय कैरियर विकल्पों में से एक, B.A डिग्री भी है. यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है. इस कोर्स को करने के बाद इसी में मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं.

Career in Humanities after 12th Science, Arts, Commerce
Career Opportunities in Humanities

इसमें अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र जैसे सब्जेक्ट्स शामिल होते है, जिसमे काफी अच्छा करियर आप्शन उपलब्ध हैं.

बैचलर ऑफ आर्ट्स

यह करियर ऑप्शन उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनको कला, म्यूजिक, डिज़ाइन, डांस जैसी क्रिएटिव चीज़ों का शौक है. इस कोर्स को करने के बाद या तो स्टूडेंट्स इसमें मास्टर्स/ पीजी कोर्स भी कर सकते हैं. इसके साथ ही बेचलर डिग्री हासिल करने के बाद ही अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें एप्लाइड आर्ट्स, ड्राइंग और पेंटिंग, फिल्म मेकिंग जैसी चीज़ें शामिल होती हैं.