Career in Satellite Engineer After 12th in Hindi: एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से आज कहीं सारे नए-नए करियर विकल्प भी युवाओं के लिए खुलते जा रहे हैं, उसी में से एक सैटेलाइट इंजीनियर का क्षेत्र भी है जो की काफी बढ़ता हुआ देखा जा सकता है. इसमें आपको कई सारी अनंत संभावनाएं भी देखने को मिल जाएगी, यदि आप एक बेहतर सैटेलाइट इंजीनियर बन जाते हैं तो, आपको इसमें काफी ज्यादा सैलरी के साथ-साथ आपको कहीं बड़े पद भी मिलने की संभावनाएं देखी गई है.
Satellite Engineer में करियर (Career in Satellite Engineer in India)
आज के समय हर देश है सैटेलाइट लॉन्चिंग का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी मजबूती बनाने के लिए लगातार सैटेलाइट को लॉन्च करते हुए देखे जाते हैं, जिसके कारण यहां के युवा वैज्ञानिक के लिए भारतीय व विदेशी अंतरिक्ष विज्ञान के दरवाजे भी खुलने लगे हैं. इस समय भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा भी कई सेटेलाइट की जरूरत होती है जो कि, इसमें बेहतर कार्य कर सके ऐसे में इसमें डिमांड भी काफी ज्यादा देखी गई है.
Satellite Engineer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification to Become a Satellite Engineer in India)
Satellite Engineer बनने के लिए स्कूल से निकलने के बाद इंजीनियर हमारे जैसे विकसित देशों, कनाडा में जूनियर स्तर के एसोसिएट इंजीनियर या जूनियर शोधकर्ता के रूप में कार्यबल में प्रवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही सैटेलाइट प्रोग्रामर या इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी उम्मीदवार के पास एयरोस्पेस, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।
Satellite Engineer बनने के योग्यता (Eligibility Criteria to Become a Satellite Engineer in India)
एक सफल Satellite Engineer बनने के आपके पास विश्लेषणात्मक ज्ञान, विवरणों में निपुणता, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने की क्षमता, के साथ साथ ही उत्कृष्ट संचार कौशल होना आवश्यक है।
Satellite Engineer बनने के लिए भारत में कॉलेज और संस्थान (College and Institute for Career in Satellite Engineer in India)
भारत में आज कई ऐसी संस्थान है जो की, सेटेलाइट इंजीनियर की पढ़ाई करते हुए देखे जा सकते हैं और उनकी मान्यता विश्व स्तर पर देखी गई है. यदि आप इन बताए गए कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो, आपको निश्चित ही अपने करियर में सफलता मिलने वाली है। सैटेलाइट इंजीनियरिंग करियर के लिए भारत में केवल कुछ ही सरकारी शीर्ष कॉलेज इस प्रकार हैं।
- आईआईएसएम, बैंगलोर
- आईआईएस, बैंगलोर
- टाटा विज्ञान स्मारक, बम्बई
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी बॉम्बे
बता दे की आज के समय में IIT, JEE उत्तीर्ण टॉपर छात्रों के लिए सीमित कोटा सीटें उपलब्ध हैं, जो सीधे इसरो अंतरिक्ष विज्ञान विकास तकनीकी डिग्री पाठ्यक्रम (Career in Satellite Engineer Skills) का विकल्प चुन सकते हैं और सैटेलाइट इंजीनियर या प्रोग्रामर के लिए सीधी पढाई कर सकते हैं।