Career Options After MBBS in India: आज के समय में MBBS की पढ़ाई सबसे कठिन पढ़ाई विषय में से एक मानी जाती है. इस डिग्री को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. इसके साथ यह डिग्री 5 साल के बाद में पूरी होती है. भारत में डॉक्टर की प्रोफेशनल को काफी सम्मानजनक भी देखा जाता है, इसके साथ इसमें पैसा भी काफी अच्छा होता है लेकिन इसके बावजूद भी आप MBBS करके और फिल्ड (What After MBBS in India) में भी कार्य कर सकते हैं, साथ ही इसमें आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं.
MBBS के बाद करियर (Best Career Options After MBBS in India)
MBBS की पढ़ाई कर रहा है स्टूडेंट और सरकारी नौकरी के पात्र होते हैं, चाहे वह डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद UPSC CSC सीपरीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं. एमबी MBBS बीएस का सिलेबस काफी विस्तृत होता है और उसकी स्टडी करने वालों के लिए UPSC सिलेबस को कवर कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है, ऐसे में MBBS करने वालों के सामने सरकारी नौकरी करने का भी विकल्प मौजूद होता है.
सरकारी नोकरी में अवसर (Job Opportunities For MBBS Doctors in India)
MBBS पास करने के बाद केंद्र और राज्य स्तर पर भी आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्य कर सकते हैं. इसके लिए आपको CMS यानी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा की तैयारी करनी होगी, इसके बाद आप इन सरकारी विभागों में भी मेडिकल ऑफिसर के रूप में काफी अच्छे पैसे पर नौकरी कर सकते हैं. यदि आप एमबीबीएस करने के बाद CMS एग्जाम की तैयारी करते हैं तो इसमें आपको कई सारी अलग-अलग फील्ड में नौकरियां मिल जाएगी.
CMS एग्जाम के बाद यहा करे नोकरी (After MBBS Which Course is Best)
CMS एग्जाम के बाद यहा रेलवे, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हॉस्पिटल, और फायर डिपार्टमेंट जैसे सरकारी निकायों में नियुक्ति मिल सकती है. इसके साथ ही यह कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां, खासतौर पर हेल्थकेयर सेक्टर वाली कम्पनीया अच्छा पैकेज आपको प्रदान करती है। सीएमएस परीक्षा देने के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है.