कम निवेश में Catering Business शुरू कर कमा सकते है, लाखो रुपया महिना, ऐसे शुरू करें कैटरिंग बिजनेस, देखे टिप्स

Catering Business Idea Work Model Plan, Cost Investment Expenses, Profit Margin Earnings in Hindi: भारत में आज के समय में सभी तरह के बिजनेस काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे जा सकते हैं, वही कैटरिंग का बिजनेस (Catering Business) भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में से एक माना जाता है. अगर आपको तरह-तरह के खाने के बारे में अच्छा नॉलेज है और आप लजीज खाना बना सकते हैं तो आपके लिए कैटरिंग का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है.

कैटरिंग बिजनेस (Catering Business Idea in India)

कैटरिंग के बिजनेस में आज कई लोग काफी लाखों रुपए महीना कमाते हुए देखे जा सकते हैं. कैटरिंग बिजनेस (Catering Business) के तहत विभिन्न स्थानों और आयोजनों जैसे ऑफिस, हॉस्पिटल, होटल, शादी, सालगिरह जन्मदिन पार्टी आदि में सर्विस प्रदान की जाती है, जहां पर आपको खाना परोसने होता है या बिजनेस आज के समय में काफी ज्यादा चलाते हुए नजर आ रहा है और इसमें अच्छी इनकम भी होते हुए देखी जाती है.

इस तरह शुरू करे Catering Business / How To Start Catering Business

यदि आप बिजनेस (Catering Business Tips) बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, आप शुरुआत में इस छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और जन्मदिन सगाई जैसे छोटे आयोजनों के आर्डर लेकर इसकी शुरुआत कर धीरे-धीरे आप शादी और कई बड़े-बड़े आयोजनों के आर्डर ले सकते हैं. यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, इसमें इन्वेस्टमेंट काफी कम होगा और इनकम काफी ज्यादा होने वाली है.

Catering Business Idea Work Model Plan, Cost Investment Expenses, Profit Margin Earnings in Hindi
Catering Business Ideas Plan in Hindi

अपना मेन्यु लिस्ट तैयार करे / Catering Business Plan in Hindi 

आपका बिजनेस में आप किन-किन चीजों को उपलब्ध करवाना चाहते हैं, उनकी लिस्ट भी तैयार करें आप किस स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू कर रहे हैं, उसके अनुसार आप अपने उत्पादों को उसमें शामिल कर सकते हैं. कई तरह के खाद्य सामग्री अलग-अलग प्रकार के बर्तन उपयोग में आने वाली मशीन है और इस बिजनेस में आने वाले लोग शामिल होते हैं आप इनका पहले से प्रारूप तैयार करें.

प्राइस तय करें / Menu List Price Fixing in Catering Business

अपनी एक प्राइस लिस्ट तैयार करने के बाद ध्यान रखें कि शुरुआत में अपने प्राइस अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कम ही हों, ताकि ग्राहक आपके पास आ सकें., लेकिन इसे बनाने से पहले अपने आस पास मार्केट रिसर्च जरूर करें.

Catering Business से होने वाली कमाई / Catering Business Earning

इस बिजनेस में होने वाली कमाई की बात की जाए तो, इसमें आप अपने आर्डर के अनुरूप कमाई होती है. यदि आप ज्यादा लोगों की खाने का आर्डर लेते हैं तो, आपको कमाई ज्यादा होगी साथ ही उसमें खर्चा (Catering Business Expense) भी अधिक आएगा, ऐसे में आप अपने ऑर्डर और खर्च को देखते हुए इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आप अपनी लागत से इसमें ज्यादा पैसे लेकर इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं.