Chaturmas 2024 Date, Time, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Mantra, Katha, Importance and Significance in Hindi: इस समय चातुर्मास का समय चल रहा है, यह समय जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चलने वाला है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार चातुर्मास कहा जाता है. इन चार महीना में को काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और इस दौरान भगवान की पूजा करने का भी काफी शुभ फल प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है की हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक भगवान विष्णु इस दौरान 4 महीनों के लिए निद्रा में चले जाते हैं और ऐसे में धार्मिक पूजा अर्चना का विशेष महत्व भी दिख गया है.
चातुर्मास का महत्व / Chaturmas 2024 Mahtav
What is Chaturmas 2024 in Hindi: हिंदू धर्म के मुताबिक चातुर्मास के दौरान शास्त्रों का पाठ करने अनुष्ठान करने सत्संग में भाग लेना काफी शुभ माना गया है, इसके पीछे का उद्देश्य शरीर मन और आत्मा को शुद्ध करना है और ईश्वर के साथ गहरा संबंध बनाना है. चातुर्मास के दौरान व्रत रखना भी काफी महत्व देखा गया है. कई लोग एकादशी से विशिष्ट दोनों पर इस व्रत को रखते हैं, माना जाता है कि, आत्म अनुशासन का यह कार्य शरीर और मन को शुद्ध करता है, इतना ही नहीं कुछ लोग चातुर्मास में मांस मछली आदि का भी सेवन नहीं करते हैं, उसका परहेज करते हैं.
इन कर्यो को माना गया निषेध / Chaturmas 2024 Dos and Don’t
चातुर्मास में कई चीजों को निषेध माना गया है, यह केवल आध्यात्मिक प्रगति को बढ़ावा ही नहीं देता है, बल्कि अपने आसपास की नकारात्मक चीजों को भी शुद्ध करता है. मगर इन दोनों महीने के दौरान शुभ काम नहीं करने चाहिए, वही शादी, सगाई और गृह प्रवेश के कार्य भी चातुर्मास के समय में निषेध माने गए हैं, लेकिन पूजा अर्चना करने का इसमें विशेष महत्व देखा गया है.
व्रत रखने की सावधानिया / Chaturmas Vrat Labh and Key Points
यदि आप चातुर्मास के समय में व्रत रखते हैं तो, आपको कुछ खास बातों का भी ख्याल रखना होगा, ऐसे में मांस शराब और पत्तेदार सब्जियों का सेवन इन दिनों ना करें, साथ ही झूठ बोलने और चोरी जैसे बुरे कामों से भी परहेज करना चाहिए ताकि, आपको इसका काफी ज्यादा फायदा मिल सके.