Cheekh Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म चीख की शूटिंग (Cheekh Bhojpuri Film) आज उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से आजमगढ़ में शुरू हो चुकी है। आपको बता दे कि, इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वही आपको बता दे कि, यह फिल्म आजमगढ़ की है, जहां पर दिनेश लाल यादव का संसदीय क्षेत्र भी है।
दिनेश लाल यहा के स्थानीय सांसद भी है
दिनेश लाल यादव इस समय यहां पर स्थानीय सांसद भी है और अपने क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग देने जा रहे हैं ऐसे में यहां के लोग उनका बेसब्री से इंतजार भी करते हुए नजर आने वाले है।
इस फिल्म में आपको काफी रोमांस और सस्पेंस के साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा, वहीं निरुहा का एक्शन भरा किरदार भी इस फिल्म में नजर आने वाला है। फिल्म चीख में गीत संगीत के पहलू को भी खासतौर पर ध्यान रखा गया है।
आजमगढ़ में पहले भी शूटिंग हो चुकी है
पहले भी आजमगढ़ के आसपास की जगह हूं पर इस फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है, वहीं यहां के वातावरण में भी इस फिल्म की खुशबू अच्छी तरह से देखते हुए नजर आ रही है। इसके साथ देने से यादव ने इस फिल्म के चाहिए पूरी टीम को अपने संसदीय क्षेत्र की खूबसूरती को स्टोर करने का भी भरपूर मौका दिया है।
फ़िल्म चीख खानी है, खास
फ़िल्म चीख आज के तकनीकी संसाधनों से लैश आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित फ़िल्म है, टेक्नोलॉजी के इस जमाने मे फ़िल्म ने इस बार बेहद संवेदनशील मुद्दे को काफी संज़ीदगी से उठाया है ।
सुधीर सिंह ने ब्त्याया फिल्म के बारे में
चीख फिल्म को स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बनाया जा रहा है, वही इसके निर्माता सुधीर सिंह। सुधीर सिंह ने इस फिल्म के बारे में बताया कि, इसकी कहानी उनके समक्ष लाई गई, तभी उन्होंने इसमें यह विचार कर लिया था कि इसे किसके साथ बनाना है और यह आज फलीभूत होने जा रहा है।
इससे उन्हें बड़ी खुशी मिल रही है। फिल्म ‘चीख’ के लेखक धर्मेन्द्र सिंह हैं, यह जानकारी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी है।