अपने घर की छत पर फल और सब्जी उगाकर करें लाखो की कमाई, देखे City Rooftop Farming बिज़नस Ideas

City Rooftop Farming Business Ideas: अगर आप घर बैठे कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास दुकान नहीं है तो भी आप हमारे द्वारा बताए गए इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दुकान और मार्केट में जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे आप घर बैठ कर सकते हैं।

City Rooftop Farming बिजनेस (City Rooftop Farming Business Ideas in India)

आज हम आपको City rooftop farming बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर की छत पर ही फार्मिंग करके काफी बेहतर पैसा कमा सकते हैं। यह बिजनेस छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक शुरू किया जा सकता है।

बता दे कि टेरिस फार्मिंग से आप काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप एक बड़े घर में रहते हैं और आप इस पर फार्मिंग करना चाहते हैं तो, आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको छत पर पॉली बेग में सब्जियों के पौधे लगाने होंगे, टेरिस गार्डनिंग का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है, जिसमें ड्रिप सिस्टम से सिंचाई की जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी छत पर अच्छी धूप आना आवश्यक है।

City Rooftop Farming Business Ideas in India
City Rooftop Farming Business Ideas in India

टेरिस फार्मिंग क्या होती है? (What is City Rooftop Farming Business)

City Rooftop Farming Business Kya Hota Hai, मकान की छत पर खेती करने की सुविधा को City rooftop farming कहा जाता है जिसका चालान पीछे कुछ सालों में काफी अधिक देखा गया है, कई लोगों द्वारा बताया गया है कि आज का इसके माध्यम से लोग काफी अच्छी फल सब्जी की पैदावार करते हैं और इन सब्जियों को आप मार्केट में भी काफी आसानी से अच्छे भाव में बेच सकते हैं।

छत पर सब्जियों में आप करेले टमाटर, गिलखी और फलो के साथ-साथ और भी कई चीजों का इस्तेमाल करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कैसे करें rooftop farming खेती? (How to Start City Rooftop Farming Business)

Rooftop Farming Startup आप दो तरह से करे सकते है, इसमें छत पर आप हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती कर सकते हैं। इस तकनीक से बिना मिट्टी के फल और सब्जियों को उगाया जाता है। इसमें पौधों को पानी के जरिए न्यूट्रिशन दिए जाते है। इसके अलावा ऑर्गेनिक खेती भी कर सकते हैं। इसमें सब्जियों को बोरी, ट्रे और मटके और गमलों आदि में मिट्टी के अंदर लगाया जाता है। इसके लिए जैविक खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें पोधो को लगाया जाता है।

इस बिजनेस के माध्यम से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और उत्पादन की हुई फल और सब्जियों को आप बाजार में अच्छी कीमत के साथ बेच भी सकते है।