पंजाब की टीम ने लगातार पांचवी बार हराया “चेन्नई सुपर किंग्स” को, पंजाब ने 7 विकेट से दी करारी शिख्स्त, देखे CSK vs PBKS Highlights

IPL 2024 का 49 वन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया है। चेन्नई द्वारा 163 रनों का लक्ष्य रखा गया, जिसके जवाब में पंजाब ने इसे मात्र 17।5 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच को जीत लिया।

पंजाब की चेन्नई के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत

इस तरह से पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल की है, यह पांचवीं बार है जब पंजाब की टीम ने चेन्नई को हराया है। इस बार पंजाब IPL में पांच मैच जीतने वाले लगातार दूसरी टीम बन चुकी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, जहां पर प्रभु सिमरन 13 रनों पर ही आउट हो गये, इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंद में 46 रन बनाए, जहां पर उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।

CSK vs PBKS Highlights 2024 in hindi
CSK vs PBKS Highlights 2024 Match

राइली रोसौव अर्धशतक से चूके

इसके बाद राइली रोसौव ने 23 गेंदों में 43 रन बनाये, लेकिन यह अपने अर्धशतक से चूक गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदीर की, वही शिवम दुबे ने 10वें ओवर में बेयरस्टो को धोनी के हाथों केच करवाया। मैच के दोरान कप्तान सैम करन 20 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाये।

CSK खड़ा नही कर पायी बड़ा स्कोर

वही मैच में CSK ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जहा पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 48 गेंदों में 5 चौकों और दो 62 रन की पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK ने शुरुआत अच्छी की लेकिन यह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में 29 बनाये।

CSK vs PBKS Highlights 2024 IPL
CSK vs PBKS Highlights 2024 IPL

वही हरप्रीत बरार ने नौवें ओवर में CSK को डबल झटका दिया। उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे को 0 रन पर पवेलियन भेजा।

महेंद्र सिंह धोनी पहली बार हुए आउट

इस मैच में आखिर में खेने आये धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए। वही इस IPL सीजन में वह पहली बार आउट हुए हैं। दूसरी ओर पंजाब के लिए बरार के अलावा राहुल चाहर ने 2 विकेट लिए। वही कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।