IPL के 46वे मैच में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी 78 रन से शिख्स्त, इस जीत के साथ CSK ने लगाई बड़ी छलांग, CSK vs SRH Highlights

IPL 2024 की 46वे मैच के दौरान CSK का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हुआ है। यह मुकाबला चेपाक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से मौत दी है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 212 रन बनाए थे, हैदराबाद 18. 5 ओवर में ही 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

चेन्नई ने हैदराबाद को दी 78 रन से हराया

चेन्नई के खेलने के बाद मैदान में उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही, दूसरे ओवर में हैदराबाद के ट्रैविस हेड को 13 रनों पर तुषार देशपांडे ने आउट कर दिया, इसके बाद टीम दोबारा से मैदान में उभर नहीं पायी. इसके बाद तुषार ने अनमोलप्रीत सिंह 0 पर आउट हुए,

CSK vs SRH Highlights 2024
CSK vs SRH Highlights IPL 2024

अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर आउट कर दिया। हालांकि एडेन मारक्रम और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने रेड्डी 15 रन बनाये और इन्हें आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों झटका दिया।

जयदेव उनादकट 1 रन पर हुए आउट

इसके बाद मैदान में आये मथीशा पथिराना ने एडन मारक्रम को 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इस तरह से हेनरिक क्लासेन (20), अब्दुल समद (19), शाहबाज़ अहमद (7), पैट कमिंस (5) रन बनाकर आउट हुये। 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने जयदेव उनादकट को 1 पर आउट कर हैदराबाद की पारी को 134 रन पर ही समाप्त कर दिया।

मुस्तफिजुर और मथीशा ने लयी 2,2 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने चार विकेट अपने नाम किये है,

CSK vs SRH Highlights 28 april 2024 match
IPL 2024 CSK vs SRH Highlights

मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ने दो-दो बल्लेबाजों के विकेट लिए है. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

इस मैच में कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीचेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 98 रन की तूफानी पारी खेली, उनके अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 39 रन बनाए।

आखिरी ओवर में धोनी उतरे मैदान में

मैच के दोरान आखिरी ओवर में एमएस धोनी की मैदान पर एंट्री हुई और धोनी 5 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे,

CSK vs SRH Highlights 28 april 2024 match
CSK vs SRH IPL 2024 Highlights

इस तरह से CSK की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया।