Success Story in Hindi : दफ्तरों में झाड़ू-पोछे का काम करने वाले इस युवक ने खड़ी की करोड़ो रूपए की कम्पनी, ऐसे बदली किस्मत, देखे

success story in hindi, dada saheb success story in hindi

Dada Saheb Success Story in Hindi : कहां जाता है कि, अगर सच्चे दिल से मेहनत की जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे उसके सामने कितनी भी मुसीबत्ती क्यों ना आ जाए। आज हम आपको एक ऐसी ही, सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक 80 रुपए रोज कमाने वाला युवक आज करोड़ों रुपए की कंपनी खड़ी करने में कामयाब हुआ है। आज हम आपके Dada Saheb Success Story के बारे में बताने जा रहे हैं.

दादा साहेब भगत (Dada Saheb Success Story in Hindi)

दादा साहब भगत का जन्म 1994 महाराष्ट्र के भीड़ में हुआ था और उन्होंने पुणे से IT की डिग्री हासिल की, हालांकि उनकी फैमिली ज्यादा पैसे वाली नहीं थी,

Ninthmotion success story in hindi
– Dada Saheb Success Story in Hindi

ऐसे में उन्हें नौकरी के लिए गेस्ट हाउस में रूम सर्विस बाय के तौर पर नौकरी करना पड़ी और उन्हें वहां पर रोज ₹80 रूपए मिलते थे और उन्हें झाड़ू पोछा भी करना पड़ता था।

इंफोसिस में ऑफिस बॉय का काम किया

लेकिन वह कभी भी किसी काम से पीछे नहीं हटे, उसके बाद 2009 में उन्होंने इंफोसिस कंपनी ₹9000 की जॉब मिली, इस दौरान उन्होंने ऑफिस बॉय का रोल निभाया और वहां काम करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग और एनीमेशन की पढ़ाई करने लगे और उन्होंने पाइथन और c++ का कोर्स भी कर लिया।

Ninthmotion success story
– Dada Saheb Ninthmotion

उन्होंने देखा था कि, किस तरह से लोग कंप्यूटर पर काम करके काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं, ऐसे में वह भी कंप्यूटर सीख कर कुछ बड़ा करना चाहते थे।

इस तरह बनाई कम्पनी

एक बार यह हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके कारण उन्हें नौकरी छोड़कर अपने घर वापस जाना पड़ा, जहां वह करीब 3 महीने रहे, लेकिन वह यहाँ अपने दोस्त का लैपटॉप किराए पर लेकर टेंपलेट्स बनाने लगे। केवल इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया पर इसे बेचना भी शुरू कर दिया।

Doographics success story
– Dada Saheb Doographics

इससे उन्हें इतनी ज्यादा कमाई होने लगी इसके बाद वह साल 2016 में खुद की कंपनी शुरू की, जिसका नाम उन्होंने Ninthmotion रखा। बाद में उन्होंने एक और कंपनी की शुरुआत की, जिसका नाम उन्होंने DooGraphics रखा और आज यह काफी सफल भी है।

आज है करोड़ो का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दादा साहेब भगत की आज नेटवर्थ करोड़ों में जा पहुची है, उनके पास इस समय 40 हजार से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, उनकी कंपनी ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइनिंग का नया सॉफ्टवेयर बना चुकी है,

Dada Saheb Success Story in hindi
– Dada Saheb Success Story in Hindi

जो बिल्कुल Canava जैसा है। इसके साथ ही इनकी कम्पनी को कई मल्टीनेशनल कंपनियों से ऑफर भी मिल चुका है और अज यह काफी अच्छी कमाई करते हुए नाजर आ रहे है।