दिल्ली को हैदराबाद ने अपने ही घर में 67 रनों से हरा दिया, मैकगर्क ने लगया 15 गेंदों में अर्धशतक, देखे DC vs SRH Highlights IPL 2024

DC vs SRH Highlights IPL 2024: IPL 2024 के 35 के मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई, वहीं हैदराबाद के लिए हेड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दिल्ली को हैदराबाद ने 67 रनों से हराया (DC vs SRH Highlights IPL 2024)

वह दिल्ली की ओर से मैकगर्क ने 15 गेंद पर अर्ध शतक बना दिया, लेकिन अंत में हैदराबाद में दिल्ली पर आसानी से जीत हासिल कर ली है।

DC vs SRH Highlights 2024 Match held on 20th April 2024
DC vs SRH Highlights Score Board 

हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से इस मैच में हराया है। नटराजन को मिले चार विकेट से टीम को और भी बेहतर मजबूती मिली है।

हैदराबाद ने की पहले बल्लेबाजी (IPL 2024 DC vs SRH Highlights)

इस मैच में हैदराबाद ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया, मैच के दोरान हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के 32 गेंदों पर 89 रन, अभिषेक शर्मा के 12 गेंदों पर 46 रन और शाहबाज अहमद के 29 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की बहतऋण पारी खेलकर 20 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाए थे।

नटराजन ने 4 विकेट अपने नाम किये (IPL 2024 Match DC vs SRH Highlights)

इसके बाद दिल्ली के मैदान में उतरने पर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली और 18 गेंदों पर 65 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ाते हुए देखि गयी।

DC vs SRH Highlights 2024 Match held on 20th April 2024
DC vs SRH Highlights IPL 2024

टीम ने 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए। हैदराबाद के लिए टी। नटराजन ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये।

मैकगर्क ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक (DC vs SRH IPL 2024 Highlights)

मैच में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम ने 25 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर जेसे अहम विकेट खो दिए, इसके बाद मैकगर्क ने तूफानी पारी खेल दिल्ली को संभाला और महज 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो ipl के मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। मैकगर्क का यह इस IPL सीजन अपना दूसरा अर्धशतक है,

DC vs SRH Highlights 2024 Match held on 20th April 2024
IPL 2024 DC vs SRH Highlights

हैदराबाद आई दुसरे नंबर पर (DC vs SRH Match Highlights)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जितने के बाद अंक तालिका में KKR को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली की टीम एक स्थान निचे जाकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है।