Delhi EWS Admission 2024-25 Notification Date in Hindi: अगर आप दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं तो, उसके लिए आपको बता दें कि, दिल्ली के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटा के अंतर्गत (Delhi EWS Admission) दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है जो भी, उम्मीदवार इसमें एडमिशन देना चाहते हैं. वह इसकी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली EWS स्कूल एडमिशन (Delhi EWS Admission 2024-25)
इस समय Delhi स्कूलों में क्लास 2 से लेकर क्लास 9th तक के लिए EWS एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, ईडब्ल्यूएस एडमिशन (EWS ) की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जाने वाला है.
Delhi EWS Admission तारीख / Important Dates
ईडब्ल्यूएस स्कूल एडमिशन 2024 25 (EWS) का फॉर्म 3 सितंबर (Delhi EWS Admission Form Submition Start Date) को जारी किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट तारीख 13 सितंबर 2024 (Delhi EWS Admission 2024 – 25 Last Date to Apply Online) निर्धारित की गई है. आवेदन की यह पूरी प्रक्रिया दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी, ऐसे में आप अपनी पात्रता देखकर इसमें आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
Delhi EWS प्रवेश की पात्रता (Delhi EWS Admission 2024-25 Eligibility Criteria)
- Delhi EWS प्रवेश के लिए आवेदन करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जैसे कि,
- एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन करें.
- बच्चों के साथ माता पिता का आधार कार्ड और बच्चे का आधार कार्ड फोटो के साथ होना आवश्यक है.
- EWS एडमिशन के लिए दिल्ली निवासी व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए आपको इनकम सर्टिफिकेट प्रूफ देना अनिवार्य है.
- इस दाखिले के लिए योग्य बच्चे जिनके माता-पिता की पारिवारिक आय सालाना ₹1 लाख से कम होगी.
- आवेदन भरते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि किसी तरह की कोई गलती नहीं हो, वरना आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा.
EWS स्कूल एडमिशन प्रवेश केसे ले / How Apply for Delhi EWS Admission Registration Process
EWS स्कूल एडमिशन आवेदन करने के बाद उसकी शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। उसके बाद लकी ड्रॉ से सेलेक्शन किया जाएगा, कंप्यूटर से इसके बाद लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके लिए 20 सितंबर की तारीख तय की गई है। जिन बच्चों का नाम इस ड्रॉ में सामने आता है, उन्हें उनके संबंधित स्कूल में प्रवेश लेने के लिए 4 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया जाएगा।