डिटर्जेंट पाउडर घर पर बनाना शुरू करे होगी 50 हजार रूपय महिना इनकम, देखे कम बजट में केसे शुरू कर यह बिजनेस

Detergent Powder Business Ideas in Hindi: यदि इस समय आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश में है, जिसे आप घर से कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आज हम आपको एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बता रहे है, जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस डिटर्जेंट पाउडर (Detergent Powder Business Ideas in Hindi) बनाने का बिजनेस है.

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय (Detergent Powder Business Ideas in India)

आज के समय में डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग हर घर में किया जाता है, लेकिन कई ब्रांड ऐसे हैं जो की, काफी महंगे होते हैं, लेकिन आप इन्हें काफी सस्ते दामों में मार्केट में उपलब्ध करवा सकते हैं और वह भी अच्छी क्वालिटी के साथ में, जिसके बाद आपको इससे फायदा भी काफी ज्यादा होने वाला है. यह एक कम लागत के साथ अधिक फायदा देने वाला बिजनेस है.

इन चीजो की होगी जरूरत Detergent Powder Business में

यदि आप भी इस डिटर्जेंट पाउडर बनाने की बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी, जिसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं. आज हम आपको 5 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर बनाने की पूरी प्रक्रिया के बताने वाले हैं और इसमें लगने वाले डिसीजन पाउडर के बारे में भी बताएंगे.

  • ट्राईसोडियम फॉस्फेट
  • ट्राईपोली फॉस्फेट
  • कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस
  • फ्राग्रांस (सुगंध)
  • एसिड स्लरी
  • सोडा ऐश
  • ग्लौबेर साल्ट:
  • रंग
  • डोलोमाइट

इस तरह बनाये डिटर्जेंट पाउडर (How to Make Detergent Powder Business Plan)

यह सभी सामग्री आप बाजार से थोक भाव में ले सकते हैं और इन सभी को मिलाकर डिटर्जेंट पाउडर बना सकते हैं.

How to Start a Detergent Powder Business Ideas in 2024
Detergent and Washing Powder Business

इसके बाद आप इन इस डिटर्जेंट पाउडर को धीरे-धीरे अपने आसपास या फिर लोकल दुकानों पर बेच सकते हैं (Detergent Powder Business Scope in India), जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे आप इसका उत्पादन भी बड़ा सकते हैं, डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फार्मूला काफी सरल होता है, इन सभी चीजों को मिलाकर आप घर पर ही आसान तरीके से अच्छी गुणवत्ता का डिटर्जेंट पाउडर बना सकते हैं.

व्यवसाय में आने वाली लागत

इस व्यवसाय में आने वाली लागत की बात की जाए तो आप इस छोटे स्तर पर शुरुआत करते हैं तो, इसे आप 5 से ₹10 हजार  में आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं. उसके बाद आप इसे और बड़े स्तर पर बनाना चाहते हैं तो, आप इसमें 50 हजार से लेकर ₹1 लाख  तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इसे बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कुछ मशीनों की भी आवश्यकता होगी जिन्हें आप मार्केट से 30 से ₹40 हजार में खरीदे सकते हैं .

डिटर्जेंट पाउडर से होने वाली कमाई (Detergent Powder Business Profit)

आज मार्केट में डिटर्जेंट पाउडर ₹50 से लेकर ₹200 किलो तक बिकते हुए नजर आता है, आप अपनी क्वालिटी और गुणवत्ता के अनुसार इसका मार्जिन फिक्स कर सकते हैं और इससे काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. 1 किलो डिटर्जेंट पाउडर पर आपको 30 से ₹40 तक आसानी से बच जाएगा, जैसे-जैसे आप इसकी सेलिंग बनेंगे वैसे-वैसे आप फायदा कमाते हुए देखे जा सकते हैं।