इस लड़के का बिजनेस आईडिया कर देगा आपको पागल, 5 हजार लीटर में बिकता है, दूध – देखे Dhiren Solanki Success Story

दूध के बिजनेस से आज लोग काफी ज्यादा पैसा कमाते हुए देखे जाते हैं, लेकिन आज गाय और भैंस के दूध से कमाई का बिजनेस काफी पुराना हो चुका है और इसमें कंपटीशन भी काफी अधिक देखने को मिलता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने गधे के दूध का कारोबार करके आज अपने लाखों रुपए की कंपनी खड़ी कर दी है.

धीरेन सोलंकी Success Story (Dhiren Solanki Success Story)

आज यह लड़का गधी का दूध बेचकर यह हर महीने लाखों रुपए कमाता है. जिस लड़के की आज सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम धीरेन सोलंकी है. धीरेन गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले हैं, उन्होंने 42 गधो के साथ जिले में डंकी फॉर्म शुरू किया है, वह गधी के दूध को ऑनलाइन बेचते हैं, जिसकी बिक्री ₹5000 लीटर में होती है. गधी का दूध दक्षिण भारत में काफी महंगे वास्तु के रूप में देखा जाता है, इस दूध की सप्लाई करके धीरेंद्र महीने में 2 से ₹3 लाख रुपए की कमाई करते हैं.

20 गधों से की इसकी शुरुआत

धीरेन ने इस बिजनेस को 20 लाख रुपए के निवेश के साथ शुरू किया था और उसने 20 गधों से इसकी शुरुआत की थी, शुरू में गुजरात में गधी के दूध की बहुत कम मांग थी,

Dhiren Solanki Success Story in Hindi
Dhiren Solanki Success Story

लेकिन उन्होंने कर्नाटक और केरल से दक्षिण भारत की कंपनियों में से पहुंचना शुरू किया और कॉस्मेटिक कंपनियों में इसकी खासतौर पर मांग देखी जाती है, वह अपने प्रोडक्ट में गधी के दूध का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उनकी डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है.

5,000 रुपये में बिकता है, इसका दूध

गधी के दूध की कीमत 5,000 रुपये से 7,000 रुपये के बीच है। वहीं, गाय का दूध 65 रुपये प्रति लीटर बिकता है। वही यह इस दूध की ताजगी के लिए दूध को फ्रीजर में स्‍टोर करते है। इसे पाउडर फॉर्म में भी बेचा जाता है। इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है। सोलंकी के पास अब 42 गधी हैं, उन्होंने अब तक लगभग 38 लाख रुपये का निवेश किया है।

करोड़ो रूपए हुआ टर्नओवर

आज सोलंकी ने ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करके अपनी इस डिमांड को और भी अधिक बढ़ा दिया है, सोलंकी की वेबसाइट पर आज कई कंपनियां खरीदारी करते हुए देखी जा सकती है और आज इनका सालाना टर्नओवर लगभग 0.5 करोड़ से 2.5 करोड रुपए के बीच चल रहा है।