घर बेठे शुरू करे कागज से कप-प्लेट और गिलास बनाने का बिज़नस, रोजाना होगी मोटी कमाई, देखे इसकी लागत

Disposable Paper Cup Business Idea Model Plan, Investment Expense and Profit Earning in Hindi: यदि आप अपने लिए एक बेहतर बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको Disposable Paper Cup बिजनेस (Disposable Paper Cup Business Idea) के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप कम निवेश के साथ में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिनकी बाजार में आज काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है. आज हम आपको डिस्पोजल पेपर कप बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिससे कि आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसमें पैसा कमा सकते हैं.

Disposable पेपर कप व्यवसाय (Disposable Paper Cup Business Idea in India)

आज के समय में कागज से बने हुए कप का इस्तेमाल लोगों द्वारा काफी ज्यादा किया जाता है. कागज के गिलास में जूस तक पिया जाता है. ऐसे में इनकी डिमांड भी लगातार बढ़ते हुए देखी जा सकती है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मदद भी की जा रही है. दरअसल देश में बढ़ते प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय भी करते हुए देखी जा रही है, वहीं सरकार प्लास्टिक पर बैन लगाने की भी तैयारी में है. ऐसे में सबके बीच पेपर की डिमांड में उछाल आया है, इसलिए आज डिस्पोजेबल पेपर और बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.

Disposal Paper Cup Business Ideas Model Plan, Investment Expense and Profit Earning in Hindi
Disposable Paper Cup Business Ideas in India 

इस तरह से करे शुरुआत / How to Start a Disposable Paper Cup Business

Disposable Paper Cup Business Kaise Kare: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक शुरुआत में मशीन लाना होगी, छोटी मशीनों से एक ही साइज के कप तैयार किया जा सकते हैं. यदि आप बड़ी मशीन लाते हैं तो आप अलग-अलग साइज के कप तैयार कर सकते हैं. एक size की मशीन कि लागत ₹2 लाख रूपए (Disposable Paper Cup Business Investment Expenses) तक जाती है, इसमें सिर्फ एक साइज के कप और गिलास बनाये जाते है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे खरीद कर रो मटेरियल लाकर इसमें अपने पेपर रोल के माध्यम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और घर पर ही पेपर से कप बना सकते हैं.

इस तरह होगी कमाई / Disposable Paper Cup Business Profit Margin and Earnings 

वही Disposal Paper Cup Business से कमाई की बात की जाए तो, यदि आप साल भर में 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में आप काम से कम 2 करोड़ यूनिट पेपर कप एक मशीन से निकाल सकते हैं. बाजार में से प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से भी बेचते हैं तो, आपको इसमें 30 से 40 लाख रुपए तक का शुद्ध मुनाफा मिल जाएगा.