Doggy Dhaba Balraj Jhala and Mithilesh Success Story in Hindi: आप सभी ने जब भी ढाबा शब्द सुना होगा तो आपके मन में सबसे पहले खाने का ही ख्याल आया होगा,क्योंकि जब भी हम कई बाहर खाना खाना होता है तो, सबसे पहले हमें ढाबे का ख्याल आता है, जहां से हम खाना खाकर उसे घर पर मंगा सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ढाबा के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप खाना नहीं खा सकते हैं, लेकिन आप अपने डॉगी को यहा से खाना खिला सकते हैं। आज हम आपको कैसे कपल के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने डॉगी ढाबा खोला है, जहां पर कुत्तों के लिए विशेष तरह का खाना बनाया जाता है और उन्हें घर पहुंचूंया जाता है।
डॉगी ढाबा (Doggy Dhaba) बलराज झाला और उनकी पत्नी मिथलेश Success Story (Balraj Jhala and Mithilesh Success Story)
बता दे की डॉगी ढाबा की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले बलराज झाला और उनकी पत्नी मिथलेश द्वारा की गई थी, यह दोनों एक होटल में काम करते थे लेकिन कोरोना के चलते उनका होटल बंद हो गया था। उसके बाद वह बेरोजगार हो गए थे इसके बाद वह काम की तलाश में थे, जब होटल में काम करते थे उसमें बचा हुआ खाना हुआ स्ट्रीट बॉक्स को खिलाया करते थे, इससे खाना बर्बाद नहीं होता था वह डॉग्स का भी पेट भर जाता था, इसीलिए उन्होंने 2019 के बाद नौकरी छुट गयी और उनका होटल बंद हो गया।
इस तरह आया डॉगी ढाबा का आईडिया (Doggy Dhaba Success Story in Hindi)
होटल बंद होने के बाद उन्होंने फिर से डॉग्स को रोज खाना खिलाने के बारे में सोचा,
लेकिन अब उनके पास इतना खाना नहीं था ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे कि डॉग्स का पेट भी भर जाए और उन्हें भी कुछ पैसा मिल सके।
2020 में की डॉगी ढाबा की शुरुआत
इसके बाद 2020 में उन्होंने डॉगी ढाबा की शुरुआत की और उन्होंने एक ऐसा ढाबा बनाया जो की, अलग ही तरह से दिखाई देता है, इसमें और डॉग्स के लिए ताजा खाना बनाते हैं और इंदौर में डिलीवरी भी आज शुरू कर दि है। धीरे-धीरे लोगों की तरफ से भी अलग-अलग तरह की डिमांड भी आने लगी, उसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में सोच और वह डॉगी ढाबा के फ्रेस खाने के साथ बिरयानी, कुकीज और केक जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाते हैं, जिन्हें डॉगी आसानी से खा सकते है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट सिर्फ इंदौर में ही डिलीवर होते हैं बाकी कहीं प्रोडक्ट ऐसे जो प्रदेश में आज डिलीवर किए जाते हैं।
5 लाख रुपय मंथली टर्नओवर (Doggy Dhaba Turnover Monthly)
इन दोनों कपल ने ₹1 लाख से इस बिजनेस को शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे या काफी बढ़ चुका है और आज इनका मंथली टर्नओवर ₹5 लाख तक पहुंच गया है और इसमें यह काफी अच्छा पैसा भी कमाते हुए देखे जा सकते हैं। वही इसके साथ ही इनके बिजनेस में तेजी से फंडिंग भी बढ़ रही है और यह फंडिंग के माध्यम से इसे और भी बेहतर बनाना चाहते हैं।