Edifier कम्पनी ने लॉन्च किया अपना HECATE G2 वायरलेस हेडफोन, जो देगा 247 घंटे का प्लेबैक टाइम, जानें इसकी कीमत

HECATE G2 Wireless Headphones Launched Date in Hindi: Edifier कंपनी की तरफ से अपने HECATE G2 wireless हेडफोन को इस समय लॉन्च कर दिया गया है, इसके अंदर आपको काफी सारी फीचर्स देखने को मिलने वाले है, साथ ही इसका टॉक टाइम भी काफी ज्यादा है. HECATE G2 wireless हेडफोन 50mm डायनेमिक सेटअप के साथ मिलता है और इसमें ए नॉइस रिडक्शन भी प्रदान किया गया है.

HECATE G2 Wireless Headphones Launched Date in India 

HECATE G2 wireless headphones को हाल ही में लॉन्च किया गया है, वहीं इसका वजन काफी कम है. यह हेडफोन मात्र ₹250 ग्राम में आते हैं, इसके साथ में आपको 2000mh का बैटरी पावर मिलता है, वही कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, यह हेडफोन 247 घंटे तक आप प्लेबैक टाइम प्रदान करने में सक्षम है. कंपनी में दो कलर वेरिएंट में भी इस समय पेश किया है जो कि, लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है ।

HECATE G2 wireless में मिल रहा खास फीचर्स / Features and Specifications 

HECATE G2 wireless headphones के अंदर आपको एक बेहतर खास फीचर्स यह मिलता है कि, उनकी बैटरी को उसे समय भी आप चार्ज कर सकते हैं.

Edifier HECATE G2 Wireless Headphones Launched Date in India
Edifier HECATE G2 Wireless Headphones in India

जब आप इनका इस्तेमाल कर रहे होते हैं, वॉयरलैस हेडफोंस का हेडबैंड हाई स्ट्रैंथ मटेरियल से बना हुआ है, कंपनी का कहना है कि, यह पहनने में काफी आरामदायक को लंबे समय तक टिकाउ है, इसके साथ ही आपको इन्हें पहनने पर पसीना नहीं आने वाला है, वहीं यह लंबे समय तक आप इस्तेमाल करने पर किसी तरह की थकान महसूस नहीं करते हैं.

बता दे की इसके अंदर इस्तेमाल किये गये ईयर शेल हाई ग्लॉस स्प्रे पेंट प्रोसेस से बने हैं। जिसके कारण इन पर स्क्रैच कम से कम आते है वही यह इनमें वियर रसिस्टेंस भी दिया गया है, जिससे यह लम्बे समय तक नए जैसे बने रहते हैं।

Edifier HECATE G2 Wireless Headphones की कीमत / Price in India 

HECATE G2 wireless headphones की कीमत की बात की जाए तो इस हेडफोन को इस समय लगभग ₹2000 के आसपास लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको ब्लैक और वाइट कलर दोनों देखने को मिल जाएंगे. इन्हें आप अपने लिए ऑनलाइन खरदी सकते है।