Ekadashi Vrat Puja Vidhi and Samagri List, Date, Time, Shubh Muhurt, Mantra, Significance and Importance in Hindi: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का काफी महत्व बताया गया है, एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा की समर्पित किया गया है. बताया जाता है कि, भगवान विष्णु का व्रत रखने से व्यक्ति की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. वही सभी कष्ट मिट जाते हैं और मृत्यु के बाद वह मोक्ष की प्राप्ति करता है.
Ekadashi Vrat Puja Vidhi and Samagri in Hindi
एकादशी व्रत की पूजा अर्चना करने के लिए कुछ विशेष सामग्रियां होती है, जिनकी पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है आज हम आपको एकादशी व्रत पूजा के समय कई वस्तुओं की जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिन्हें आप एकादशी व्रत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं या दैनिक पूजा सामग्री से अलग वस्तु है जो की विशेष रूप से एकादशी व्रत में प्रयोग की जाती है
Significance of Ekadashi Vrat
Ekadashi Vrat ka Mahatva in Hindi: जो भी मनुष्य इस एकादशी व्रत को करता है उसे उसकी विशेष लाभ प्राप्त होता है लेकिन इसमें आपको कुछ नियमों की भी आवश्यकता होती है एकादशी व्रत के दिन अन्य का सेवन नहीं करना चाहिए वही व्रत नहीं रखने वाले को भी चावल का सेवन इस दिन नहीं करना चाहिए इस दिन चावल पूरी तरह से वर्जित रहते हैं एक दिन इस दिन नाखून और दाढ़ी कटवाने की भी भूल नहीं करना चाहिए योगी ने एकादशी के दिन ब्राह्मणों को कुछ ना कुछ धन अवश्य जरूर करें और अगले ही दिन भोजन का
यदि आप इस दिन विशेष रूप से पूजा अर्चना करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक सामग्रियां भी है जिन्हें हम आपको बताने वाले हैं इनका उपयोग आप पूज अर्चना के दौरान कर सकते हैं
पूजा सामग्री (Ekadashi Vrat Puja Samagri)
चौकी
पीला वस्त्र
फल (केला, अमरूद, मौसमी आदि)
फूल (कमल का फूल, गुलाब, गेंदा)
लौंग
आम का पत्ता
नारियल
सुपारी
धूप
दीपक
घी
पीला चंदन
अक्षत
कुमकुम
मिठाई
तुलसी दल
पंचमेवा
माता लक्ष्मी के श्रृंगार का सामान (बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, लिपस्टिक आदि) (केवल पैर धोने के लिए) जल
अगरबत्ती (वैकल्पिक)
अन्य पूजन सामग्री
आसन (कपड़ा या प्लास्टिक)
थाली
कलशगं
गाजल
आरती की पुस्तक
घंटी