FACT Apprentice Recruitment 2024: FACT में अपरेंटिस के कुल 98 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया, देखे आवेदन करने के लिए जरुरी पात्रता और आवेदन की अंतिम तिथि

इस समय The Fertilizers and Chemicals Travancore Limited द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो भी, उम्मीदवार फर्टिलाइजर और केमिकल्स Travancore लिमिटेड में काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह सूचना काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। यदि आप भी इस भर्ती (FACT Apprentice Recruitment 2024) परीक्षा के लिए योग्य है तो, आप इसकी निर्धारित तिथि से पूर्व इसमें आवेदन कर इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

FACT भर्ती 2024 (FACT Apprentice Recruitment 2024)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस समय The Fertilizers and Chemicals Travancore Limited की तरफ से अप्रेंटिस के कुल 98 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

FACT Apprentice Recruitment 2024 apply online last date to Apply
FACT Apprentice Recruitment 2024 Notification

इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 से 20 में 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ में आप अपने पात्रता जरूर जांच ले जो भी, अभ्यर्थी इसके लिए पात्र पाए जाते हैं, वह इसमें आवेदन कर इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

FACT में इन पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया

FACT के अप्रेंटिस (FACT Apprentice Recruitment 2024) के पदों पर भारती के लिए कई अलग अलग पदों पर नियुक्ति घोषित की गई है, जिसके लिए अलग-अलग आवेदन लिए जा रहे हैं। यदि आप भी नीचे दिए गए पदों में से किसी एक पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो, आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अपने पद के लिए आवेदन और उसकी योग्यताओं की जांच करना होगी।

अप्रेंटिस के आप निम्नलिखित पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जिसमें शामिल है –

  • इलेक्ट्रीशियन 15
  • प्लम्बर 04
  • मैकेनिक मोटर वाहन 06
  • फिटर 24
  • मशीनिस्ट 08
  • बढ़ई 02
  • मैकेनिक (डीजल) 04
  • उपकरण मैकेनिक 12
  • वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 09
  • चित्रकार 02
  • सीओपीए/फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट 12

 

FACT भर्ती 2024 के लिए पत्रता

The Fertilizers and Chemicals Travancore Limited द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 60% अंकों के साथ प्रासंगिक ट्रेड में ITI / राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र / ITC ट्रेड (एनसीवीटी अनुमोदित) (एससी / एसटी -50% अंक) होना आवश्यक है, उसके बाद ही आप इसम आवेदन कर सकते है।

FACT Apprentice Recruitment 2024 apply online last date in Hindi
FACT Recruitment 2024 Notification Date

इस तरह करे आवेदन –

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाने वाला है, इसके साथ ही आप इस भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए FACT की आधिकारिक वेबसाइट https://fact.co.in/ पर जाकर इसमें आवेदन कर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर भर्ती में शामिल हो सकते है।