विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रोमांटिक फैमिली एंटरटेनमेंट “फैमिली स्टार” 5 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और इसे काफी लोगों ने पसंद भी किया है। फिल्म को सोशल मीडिया यूजर्स पर मिले रिव्यू के अनुसार फिल्म हिट होती है या फ्लॉप होती है तो आने वाले समय ही बताएगा, लेकिन Family Star Box office Collection पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है, उसकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।
“फैमिली स्टार” Collection (Family Star Box office Collection Day)
फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो, “फैमिली स्टार” ने पहले दिन डीसेंट कलेक्शन किया है, क्रिकेट से मिली जूली समीक्षा के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और शायद यह आगे चलकर और भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे भारत में लगभग 5.75 करोड रुपए का ग्रास कलेक्शन इस समय किया है, वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ तक पहुंच गया है। वही बजट की बात की जाए तो परशुराम द्वारा निर्देशित फिल्म का बजट 50 करोड़ के आसपास इस समय बताया जा रहा है। इस फिल्म में मराठा ठाकुर और विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आ रही
फिल्म की ऑक्यूपेंसी
शुक्रवार 5 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म की तेलुगु ऑक्यूपेंसी 38.45% दर्ज की गई।
शोटाइम के विश्लेषण से पता चलता है कि सुबह के शो में 37.21%, दोपहर के शो में 40.85%, शाम के शो में 34.81% और रात के शो में 40.92% ऑक्यूपेंसी रही।
‘फैमिली स्टार‘ से हारी ‘दुकान‘
‘फैमिली स्टार’ के साथ रिलीज हुई ‘दुकान’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन औंधे मुंह गिर गई है, ‘फैमिली स्टार’ के आगे यह फिल्म फ्लॉप साबित हो रही है,
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मोनिका पंवार स्टारर मूवी ने पहले दिन सिर्फ 7 लाख रुपये का ही कारोबार किया है।
इन फिल्म से हो रहा मुकाबला
इस समय इस फिल्म का सीधा मुकाबला, मुकाबला करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’, गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर और अजय देवगन-आर माधवन की शैतान से हो रहा है,
लेकिन यह फिल्म पिछले हफ्ते लगी हुई थी, ऐसे “फैमिली स्टार” Collection में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।