Founder of KP Group Farooq Gulam Patel Success Story in Hindi: आज हम आपको KP ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर फारुख गुलाम पटेल के बारे में बताने वाले हैं. आज भले ही यह बिजनेस की दुनिया में एक सफल कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन एक समय इन्होंने काफी संघर्ष किया है और उसके बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.
डॉक्टर फारुख गुलाम पटेल Success Story (Farooq Gulam Patel Success Story)
यदि आप उनके संघर्ष की कहानी को सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे एक समय उनके हालात ऐसे थे कि, उन्हें परिवार का गुजारा चलाने के लिए होटल में पूछा तक मारना पड़ा है, फिर भी जिद उन्होंने नहीं छोड़ी और उन्होंने आज इस मुकाम को हासिल किया है. आज उनकी जीद के चलते ही एक लाख की पूंजी जताकर आज उन्होंने अपनी किस्मत से जंग शुरू कर दी थी और आज उनकी कंपनी करीब 2000 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
गरीबी में बिता बचपन / Farooq Gulam Patel Achievement Story
गुजरात के रहने वाले फारूक गुलाम पटेल का शुरुआती जीवन काफी ग़रीबी में गुजरा है, उनके पिता कंडक्टर थे और इस वजह से परिवार का पालन पोषण ज्यादा ठीक तरीके से नहीं हो पता था, इसके बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया और अपना खुद का व्यापार करने की सोची लेकिन यहा पर पढाई करने के बाद उन्होंने सोचि. यहा आकर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रेड की पढ़ाई शुरू कर दी, इसके आगे की स्टडी के लिए वह 1990 में मैनमेड टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन में चले गए. 1991 में डॉ फारुक गुलाम पटेल इंग्लैंड पहुंचे. हालांकिदेश से 2 साल दूर रहने के बाद वे 1993 में सूरत लौट आए.
1993 में शुरू की कम्पनी / Farooq Gulam Patel Accomplishment Story
1993 में उन्होंने सूरत में एक बार फिर से एक कार्टिंग कंपनी शुरू की, लेकिन 1994 उन्होंने ₹1 लाख की पूंजी के साथ कप ग्रुप की स्थापना की डॉक्टर पटेल की राह में उसे समय एक निर्णायक मोड़ आया, जब उन्होंने KP बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की, इस कंपनी ने 2001 में दूरसंचार क्षेत्र में काम करना शुरू किया. संचार के महत्व कम्युनिकेशन टॉवर्स की भर्ती आवश्यकताओं को समझने के बाद उन्होंने 16 भारतीय राज्यों में अपनी कंपनी की रणनीति रूप से विकसित की और इस बिजनेस में आज सफल हुए इसके बाद उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी बाजार में प्रवेश किया.
2008 में केपीआई ग्रीन एनर्जी में हुआ प्रवेश / Farooq Gulam Patel Successful Outcome Story
Dr. Farooq Gulam Patel Net Worth and Turnover in Rupees: 2008 में KPI ग्रीन एनर्जी की स्थापना करके सौर ऊर्जा उद्योग में एंट्री ली. फिर, 2010 में, उन्होंने पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर देते हुए केपी एनर्जी की स्थापना की, वही उनके पोर्टफोलियो का काफी विस्तार हुआ. आज डॉ. फारुक गुलाम पटेल की कंपनी के पास 1500 एकड़ से अधिक भूमि, गुजरात का सबसे बड़ा निजी सौर पार्क और 2 गीगावॉट से अधिक हरित ऊर्जा का पोर्टफोलियो है. आज उनकी कम्पनी की पूरे भारत में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का कमर्शियल एंपायर है.