Garlic Farming Business Ideas Model Plan Work, Investment or Expenses and Profit Margin or Earnings in Hindi: यदि आप खेती के माध्यम से एक मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही फसल के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप कुछ ही समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं. आज हम आपको लहसुन की खेती (Garlic Plant Business) के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको काफी ज्यादा फायदा होते हुए मिलने वाला है.
लहसुन की खेती (Garlic Farming Business Ideas in India)
लहसुन की खेती बारिश का मौसम खत्म होने के तुरंत बाद लगाई जाती है, इस फसल को आप अक्टूबर से नवंबर के बीच में अपने खेतों में लगा सकते हैं. लहसुन की खेती उसकी कलियों से की जाती है, लहसुन की बुवाई 10 सेंटीमीटर की दूरी पर की जाती है और उसमें अच्छा रखरखाव करना होता है. इसकी खेती मेड बनाकर की जानी चाहिए ताकि लहसुन की पैदावार अच्छे तरह से की जा सके. लेकिन इस बात का ध्यान रखे की खेत में पानी नहीं रुकना चाहिए, ज्यादा पानी की वजह से यह खराब हो सकती है, वहीं इसे तैयार होने में 5-6 महीने का समय लगता है.
इस तरह लगाये लहसुन / How to Start a Garlic Growing Business in India
अब आपको बता दे की लहसुन की खेती के लिए करीब आपको 5 क्विंटल तक लहसुन की कलियों की आवश्यकता एक हेक्टेयर में होती है, वही एक हेक्टेयर में 120 -150 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है, औसतन 130 क्विंटल का उत्पादन किस आसानी से निकाल सकते हैं, ऐसे में लहसुन का बीज आपको किसी भी बीज भंडार से मिल जाएगा, अगर आपके पास कोई लहसुन की खेती करता है, तो आप उससे भी इसके लिए संपर्क कर सकते हैं और आप इसे लगा सकते हैं.
लहसुन की खेती से होने वाली कमाई / How Profitable is Garlic Farming or Cultivation
लहसुन की खेती की कमाई के बारे में बात की जाए तो प्रति हेक्टेयर करीब ₹1 लाख तक का खर्च (Garlic Farming Business Investment or Expense) इसको लगाने में आता है, कई बार खर्च बढ़ भी सकता है मैं एक हेक्टेयर से आपको उच्चतम 130 किलोमीटर लहसुन की फसल मिलती है. लहसुन की फसल आसानी से 30 से ₹50 प्रति किलो तक बिकते हुए देखी जाती है, ऐसे में आप 130 क्विंटल की पैदावार से आप कम से कम 5 लाख रुपए (Garlic Farming Business Profit Margin or Earning) तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं, इसमें से अगर सवा लाख रुपए लागत निकल भी दी जाए तो आपको ₹4 लाख तक का मुनाफा मिल जाएगा.