एक्ट्रेस गयात्री भारद्वा ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, देखे वेब सीरिज ढिंडोरा की इस खुबसुरत एक्ट्रेस की, वायरल फोटो

Actress Gayatri Bhardwaj Desi Look in Saree Images: प्रसिद्ध भारतीय मॉडल और अभिनेत्री गयात्री भारद्वाज को तब सबसे ज्यादा पहचान मिली जब उन्होंने 2018 में FBB कलर्स फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स का ताज बनाया गया था, उसके बाद से ही इन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काफी बेहतर काम किया है और आज यह लोगों के दिलों पर राज करते हुए देखी जा सकती है, आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बाते।

गयात्री भारद्वाज देसी लुक (Model Gayatri Bhardwaj Desi Look in Saree Pic)

गयात्री भारद्वाज और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती है, जिसकी वजह से उनके फोटोस काफी अधिक वायरल होते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में उनके कुछ लेटेस्ट फोटोस भी सामने आए हैं जो कि, लोगों ने काफी पसंद किया है, जिनमें उनका देसी लुक्स देखने को मिल जाएगा.

गयात्री भारद्वाज का करियर (Career of Gayatri Bhardwaj Movies, TV Shows & Web Series)

वहीं के करियर की बात की जाए तो गायत्री ने 2021 में बीबी की वाइन्स द्वारा निर्मित वेब श्रृंखला ढिंढोरा से अपनी शुरुआत करके अभिनय की यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद उन्हें कहीं फिल्मों में भी देखा जा चुका है. गयात्री भारद्वाज को कहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी देखा जा चुका है, जिसमें 2023 में आई टाइगर नागेश्वर राव भी शामिल है, इसमें भी उनका किरदार काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

Gayatri Bhardwaj Net Worth, Biography, Age, Weight, Height, Photos, Images and Pics
Gayatri Bhardwaj Desi Hot Look in Saree

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव (Gayatri Bhardwaj Instagram Account Id)

आज उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो, इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Gayatri Bhardwaj Instagram Followers) पर करीब 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स देखने को मिल जाएंगे, जहां पर इन्हें देसी लुक में काफी ज्यादा पसंद करते हुए देखा जा सकता हैं और उनके लुक्स के भी फेंस काफी तारीफ करते हुए नजर आते है।

निजी जिन्दगी (Gayatri Bhardwaj Biography in Hindi)

गयात्री भारद्वाज का 17 जून 1995 को दिल्ली में जन्म हुआ है, यह एक हिंदू परिवार से हैं। उनके पिता संजय भारद्वाज और उनकी माँ उर्वशी भारद्वाज ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वही इनका एक छोटा भाई है जिसका नाम राघव भारद्वाज है।

इनके पिता एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं और उनकी माँ उर्विका नामक एक जैविक प्रोडक्ट कंपनी चलाती हैं। गायत्री ने अपनी शिक्षा मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली से प्राप्त की और बाद में उन्होंने पुणे के भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।