नौकरी के साथ ले गोवा के मजे, सैलरी होगी 2 लाख रुपया महिना, मोरमुगाओं पोर्ट अथॉरिटी ने निकाली गोवा में भर्ती

Goa Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: यदि आप एक ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपकी जिंदगी काफी मजे से कट सके और आप जॉब के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं तो, आपको बता दे कि इस समय मोरमुगाओं पोर्ट अथॉरिटी की तरफ से नौकरी सामने आई है, जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

मोरमुगाओं पोर्ट अथॉरिटी भर्ती (Goa Mormugao Port Authority Recruitment 2024)

हाल ही में जानकारी सामने आई है की, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतगर्त कार्यरत मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा ने कई पदों पर भर्तियां निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहा जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती / Post Vacancies 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती के तहत कई पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसके लिए जानकारियां सामने आ चुकी है. इसके तहत डिप्टी सेक्रेटरी, अकाउंट ऑफिसर, ट्रेनिंग पायलट को ऑफिसर असिस्टेंट इंजीनियर जैसे कुल 13 पदों पर भर्ती होंगी, इसके लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं.

आवेदन की तारीख Important Dates 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती के लियेई प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 1 अगस्त 2024 से आप ऑनलाइन आवेदन (Goa Mormugao Port Authority Vacancy 2024 Online Apply Start Date) कर सकते हैं इसके साथ इस आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 निर्धारित (Goa Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Last Date to Apply Online) की गई है, उसके पहले आपको यह आवेदन देना होगा.

Goa Mormugao Port Authority Vacancy 2024 Education Qualification
Goa Mormugao Port Authority Bharti 2024

भर्ती के लिए योग्यता / Eligibility Criteria 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती में निकले सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार सर्टिफिकेट/ डिग्री/CA/ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/लॉ आदि की डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा / Age Limit 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम उम्र पदानुसार 30-40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को इसमें छूट भी दी गई है।

सैलरी / Salary 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती में शामिल चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक पे स्केल 40000 – 200000/- रुपये प्रति माह तक सेलेरी दी जायेगी।

इस तरह कर मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती में आवेदन / Application Form for Goa Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Online Apply 

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन में मौजूद आवेदन फॉर्म का डाउनलोड करने के बाद उसमें अपनी सभी जानकारी भरने के बाद पोर्ट को बाय पोस्ट 22 अगस्त या इससे पहले भेजना होगा।

पता “TO THE SECRETARY, MORMUGAO PORT AUTHORITY, HEADLAND, SADA, GOA -403804″। इसके साथ ही भर्ती से जुडी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार मोरमुगाओ पोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) विजिट कर सकते हैं।