केसे आज बड़ा बना Hari Darshan धुप और अगरबत्ती, छोटी सी दुकान से शुरू हुआ व्यवसाय पंहुचा 100 करोड़ तक, Success Story

Founder of Hari Darshan Goldy Nagdev Success Story in Hindi: आज हम सभी ने कभी ना कभी हरि दर्शन धूप (Hari Darshan) अगरबत्ती का इस्तेमाल किया होगा। यह एक बड़े शहर की छोटी सी दुकान से इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन आज यह काफी बड़ा ब्रांड बन चुका है, जिसकी शुरुआत में कंपनी का माल बिना किसी ब्रांडिंग के बेचा जाता था, लेकिन जब कंपनी ने इसे हरी दर्शन नाम दिया तो मार्केट में यह काफी अच्छा छा गया और आज इसे कई राज्यों में बिकते हुए देखा जा सकता है, आइये जानते है, इसके पीछे की कहानी को.

हरि दर्शन कंपनी (Hari Darshan CEO Goldy Nagdev Success Story in Hindi)

अज हरि दर्शन के प्रोडक्ट को अब विदेश में भी बेचा जाने लगा है। आज हम आपको हरि दर्शन के पीछे सेवाश्रम प्राइवेट लिमिटेड के बारे में भी बताने वाले हैं, जिसकी जिम्मेदारी और प्रबंधक कार्य निर्देश निर्देश गोल्डी नागदेव के पास है।

इस तरह हुई थी शुरुआत / Hari Darshan Goldy Nagdev Success Story 

नागदेव फैमिली ने 1800 के दशक में जड़ी बूटियां और सुगंधित तेलों का कारोबार करना शुरू किया था, उसे समय उनका व्यापार ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन साल 1947 में जो देश का बंटवारा हुआ तो उनका काम काफी कम हो गया। आजादी के कुछ साल बाद 1960 के दशक में फैमिली ने दिल्ली के सदर बाजार में छोटी सी दुकान खोली और धूपबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया।

Hari Darshan Goldy Nagdev Biography in Hindi
Goldy Nagdev Success Story in Hindi

1980 के दशक के बाद सही ब्रांडिंग कॉन्सेप्ट शुरू हुआ था, ऐसे में उन्होंने अपने ब्रांड का नाम हरि दर्शन रख लिया कंपनी के प्रबंध निदेशक गोल्डी नागदेव के पिता ने साल 1983 में इसकी शुरुआत की थी ,और सदर बाजार में सामान की एक छोटी सी दुकान थी और उनका कारोबार धीरे-धीरे बढ़ता चला गया।

धीरे-धीरे पुरे देश में बनी पहचान / Owner of Hari Darshan Success Story 

इसके बाद इसे धीरे-धीरे व्यवसाय को बढ़ाया गया और यह एक राज्य से दूसरे राज्य तक फैल गया और आज यह पुरे भारत में इसके प्रोडक्ट बिकते हुए आपको नजर आ जाएंगे। हरि दर्शन द्वारा आज धूप अगरबत्ती और भी कई सारे पूजन सामग्रियों की वस्तुएं प्रदान की जाती है जो कि, लोगों को काफी पसंद आती है।

150 करोड़ रुपये का कारोबार / Hari Darshan Turnover and Net Worth 

आज, हरि दर्शन सबसे बड़े धूप और अन्य पूजा उत्पादों के निर्माण में एक बड़ा नाम बन चूका है, जो पूरे भारत में फेला हुआ है, गोल्डी का दावा है कि कंपनी का कारोबार फिलहाल 150 करोड़ रुपये तक पहुच चूका है।