मुंबई इंडियंस ने तोडा हार का रिकॉर्ड, लगातार 12वें सीजन में पहले मैच में मिली करारी हार, देखे GT vs MI Highlights

मुंबई इंडियंस जब भी ipl की शुरुआत करती है तो, उनके लिए यह शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रहती है। इसी तरह से पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पर मुंबई इंडियंस 12वीं बार सीजन के पहले मुकाबले में हराते हुए नजर आई है। गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में 6 रनों से हरा दिया है। इस तरह से अब यह टीम 12वीं बार सीजन की शुरुआत में जार का सामना करते हुए देखी गई है।

GT vs MI Highlights:

GT और MI के इस खेले गये मुकाबले में मुंबई इंडियन से गुजरात टाइटंस को 6 विकेट पर 168 रनों पर रोक दिया, जहां पर आईपीएल का 2 साल बाद पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 2 साल बाद 14 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम की है।

GT vs MI Highlights
GT vs MI Highlights

2013 से मुंबई हर सीजन अपना पहला मैच हारी

इसके बाद 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 107 रन था। वहां से गुजरात ने दमदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया और एक बार फिर से जित के साथ इस सीजन का आगाज किया है।

GT vs MI Highlights
GT vs MI Highlights

मुंबई की टीम 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी, वही आपको बता दे की आईपीएल 2013 से मुंबई की किस्मत ज्यादा अच्छी नही रही है और हर सीजन अपना पहला मैच हारी है।

साई सुदर्शन ने बनाये सबसे अधिक रन

इस मैच के दोरान गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान दिया। इस तरह से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 15 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किये जिससे की टीम को और भी ज्यादा मजबूती मिली है।

GT vs MI Highlights
GT vs MI Highlights

रोहित शर्मा नही लगा पाए अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई थी, वही रोहित शर्मा भी अपना पहला अर्धशतक नही लगा पाए, वह सिर्फ  43 रन ही बना पाए, उनकी टीम से ब्रेविस ने 46 रन बनाये।

GT vs MI Highlights
GT vs MI Highlights

वही साई ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और  ब्रेविस और मोहित को आउट कर दिया।

मुंबई इंडियंस को लगा आखरी में झटका

मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी के तीन ओवर में 5 विकेट खोए। आखिरी ओवर में मुंबई की जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, जहा हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर सिक्स लगाया दूसरी पर चौका लगाया।

GT vs MI Highlights
GT vs MI Highlights

तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए इसके बाद चौथी गेंद पर पीयूष चावला आउट हो गए और अंत में मुंबई 6 रन से इस मुकाबले को हार गयी।