Hair Business Ideas Work, Model Plan, Investment and Profit in Hindi: इस समय आप सभी ने देखा होगा कि, कई लोग गलियों में घूमते हुए बाल खरीदते हुए देखे जा सकते हैं. यदि आप भी बालो का बिजनेस शुरू (Hair Business Ideas) करना चाहते हैं तो, यह बिजनेस आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. इसमें आपको कम लागत के साथ में काफी ज्यादा प्रॉफिट मिलने वाला है, यदि आप घर बैठे अच्छा काम अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो, यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित होने वाला है.
बालो का व्यवसाय (Hair Business Ideas in India)
इस समय भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में बाल की डिमांड काफी ज्यादा देखी जा सकती है, इसलिए बिजनेस आपको मोटी कमाई भी करके देने वाला है. यह एक ऐसा बिजनेस है जो, दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है, इसके साथ ही आप इस देश-विदेश में आसानी से चला सकते हैं. अगर हम बात करें सिर्फ इस बिजनेस की तो बता दे की, भारत से विदेश में बेचे जाने वाले बालों की कीमत काफी ज्यादा होती है, पिछले साल भारत से लगभग 40 लाख डॉलर की बालों की सेल भारत से हुई है, ऐसे में झड़े हुए और टूटे हुए बालों की कीमत बाजारों में करोड़ों रुपए तक जाती है.
इस तरह से करे बिजनेस की शुरुआत / How to Start a Hair Business
आप Hair Business को आसानी से शुरू कर सकते हैं और आपको बता दे कि इन बालों को गाली और मोहल्ले से सिर्फ ₹2000 प्रति किलो के अनुसार खरीदा जाता है, वहीं भारतीय बाजारों में यह बाल 8000 से लेकर ₹10,000 तक बेचे जाते हैं, वही अच्छी क्वालिटी के बाल ₹20,000 तक बिकते हैं.
कोलकाता चेन्नई और आंध्र प्रदेश जैसे शहरों में बाल को होलसेल में खरीदा जाता है और उसके बाद उन्हें की विदेश में बिक्री की जाती है.
बालों का उपयोग / Hair Business Demand, Supply and Use
आज आप भी इन बालों का कलेक्शन करके इन्हें काफी अच्छे दामों में बेच सकते हैं. आपको बता दे की, झड़े हुए बालों का इस्तेमाल हेयर ट्रांसप्लांट के लिए किया जाता है, वहीं ऐसे कई लोग है जो बालों की समस्या से परेशान है वही उनके लिए इन बालों से विग निर्माण भी किया जाता है. बाल जितने अच्छे होंगे कीमत भी आपको इतनी ज्यादा मिलते हुए देखी जाती है.
यदि आप भी कोई ऐसा ही बिजनेस ढूंढ रहे थे, जिसमें आपको लागत काफी कम आती हो तो, आप बालो का यह Business कर सकते हैं. इसमें आपको काफी कम लागत आएगी और आप बालों का कलेक्शन करके इन्हें देश और विदेशी बाजार में अच्छे दामों में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है।