सरकार के साथ मिलाकर “हर हित स्टोर” से कमाए हर महीने लाखो रुपया, करे खुद का व्यापर शुरू, देखे इसकी पूरी प्रक्रिया

Har Hith Store Business Ideas Model Plan, Investment or Expenses and Profit Margin or Earnings in Hindi: यदि आप अपने लिए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, आज हम आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही हर हित स्टोर (Mukhyamantri Har Hith Store Yojana) योजना के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए मॉडर्न रिटेल स्टोर खोल सकते हैं,

इसके जरिए घर बैठे आपकी तगड़ी कमाई होने वाली है. बता दे की सरकार इन स्टोर्स पर सभी सामानों की आपूर्ति करवाती है और इन्हें Har Hith Store Scheme के नाम से जाना जाता है, Har Hith Store चलाने वाले मालिकों को इसमें ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करना होता है, और आपका सामान पहुंच जाता है।

हर हित स्टोर busines (Har Hith Store Business Ideas in India)

यदि आप भी इस स्टोर को खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो, इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें भी रखी गई है, जिसमें आपकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होना चाहिए, इसके साथ ही 12वीं पास होना आवश्यक है. वही Har Hith Store आप गांव और शहर दोनों में खोल सकते हैं, यदि एप्लीकेशन मंजूर होती है तो आओ ₹10000 आपको जमा करने होते हैं और हर हित खोलने के लिए कम से कम 200 वर्ग फीट की दुकान भी आपके पास होना चाहिए.

Manohar Lal Khatar Haryana Mukhyamantri Har Hith Store Scheme Business Ideas Model Plan, Investment or Expenses and Profit Margin or Earnings in Hindi
Haryana CM Har Hith Store Yojna Business Ideas

क्या होगी लागत? / Investment or Expense 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 5 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है, यहां पर सरकार की ओर से सभी तरह का सामान मंगाया करवाया जाता है, इसके साथ ही पशुओं का चार जैसे फीड, चुरी, खली आदि भी इस स्टोर के माध्यम से बेची जा सकती है.

Har Hith Store से होने वाली कमाई / Profit Margin or Earning 

वही इस स्टोर से होने वाली कमाई के बारे में बता दे की हिट स्टोर पर बेची जाने वाली सामान से कम से कम आपको 10 प्रतिशत का मार्जिन मिलता है. इसके साथी समय पर कई सारी स्कीम से ऑफर की जाती है, जिसे स्टोर मालिक हर महीने बंपर कमाई कर सकता है और अपने स्वयं का बिजनेस भी इसके माध्यम से शुरू कर सकता है.

Har Hith Store पर मिलने वाला सामान / How to Start Har Hith Store Business

Har Hith Store पर देश की नवी कंपनियों की कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, इसके साथ ही आपको भरपूर किराने का सामान भी उपलब्ध करवाया जाता है, इसके साथ ही आपको स्टेशनरी और कई अन्य चीज भी इस स्टोर पर उपलब्ध होगी. यहां पर आप गांव की जरूरत की हर चीज उपलब्ध करवा सकते हैं, इस समय हरियाणा में फिलहाल 2000 से भी ज्यादा हर हित स्टोर चल रहे हैं.

2 thoughts on “सरकार के साथ मिलाकर “हर हित स्टोर” से कमाए हर महीने लाखो रुपया, करे खुद का व्यापर शुरू, देखे इसकी पूरी प्रक्रिया”

Comments are closed.