Harsh Jain and Bhavit Sheth Dream 11 Success Story in Hindi: व्यकित के जीवन में एक आईडिया उसे कहां से कहां लेकर जा सकता है, इसका अंदाजा आप लगा नही सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही आम कपल के बारे में बताने वाले हैं, जिनके एक आईडिया ने आज उन्हें अरबपति बना दिया है और आज उनको देखकर कई लोगों से प्रेरणा लेते हुए देखे जा सकती है.
हर्ष जैन और भावित सेठ Dream 11 Success Story (Harsh Jain and Bhavit Sheth Dream 11 Success Story)
आज हम बात करने वाले ही ऑनलाइन बैटिंग app Dream 11 की जिसे आज हर कोई जानता है. आज इस app को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. यह यह एक र फेंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल सहित कई सारे गेम को लेकर सट्टेबाजी के तौर पर चलाया जाता है, लेकिन आज की सफलता इतनी ऊंचाई पर पहुंच चुकी है ,कि शायद आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.
वही आज इस app को बनाने वाले हर्ष जैन और भावित सेठ के बारे में बताने वाले है, जिनके आइडिया को एक समय दो बार नहीं बल्कि डेढ़ सौ बार लोगों द्वारा ठुकराया गया, लेकिन उनका आइडिया आज काफी सफल हुआ है.
Dream 11 की शुरुआत
Dream 11 की शुरुआत हर्ष जैन और उनके दोस्त भावित सेठ द्वारा साल 2008 में की गई थी, उस समय भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स का कोई बड़ा बाजार नहीं था और उस समय इस थर के आईडिया पर कोई काम नही करता था, लेकिन न्होंने इसे एक अवसर के रूप में देखा और अपने विचार को हकीकत में बदलने का निर्णय लिया।
शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें आई है, इसके साथ ही वित्तीय परेशानी भी काफी देखि गयी, बाजार में पहचान बनाना के साथ ही यूजर्स का विश्वास जीतना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे।
150 से अधिक निवेशकों ने ठुकराया
यह दोनों इस आईडिया को लेकर लगभग 150 से अधिक निवेशकों के पास गए, लेकिन सभी ने उनके आईडिया को गलत बताया जो ,कि उनके लिए बड़ा झटका था है, लेकिन दोनों ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और लगातार प्रयास करते रहे.
2008 के IPL से शुरू हुई जर्नी
हर्ष और भावित ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के दौरान ड्रीम 11 के आइडिया पर काम करना शुरू किया। उसके बाद उनकी कंपनी में डिजाइन, टेक, प्रोडक्ट और मार्केटिंग का काम देख रहे थे, जबकि भावित ऑपरेशन का काम संभाल रहे थे। इसके बाद उन्हें 2020 में IPL की स्पॉन्सरशिप राइट्स मिल गये और उसके बाद यह app काफी सफल हुआ।
आज 67 करोड़ रुपय की संपत्ति
आपको बता दे की, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्ष जैन की कुल संपत्ति लगभग 67 करोड़ रुपये है। आज ड्रीम 11 एक प्रमुख फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में से एक है, वहीं, हर्ष जैन ड्रीम 11 से सालाना 4 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं.